हिंदुस्तान टाइम्स के नाम से एक संदेश का स्क्रीनशॉट इन दिनों फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है। यह दावा किया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्व हिंदू परिषद से कश्मीर को बहुसंख्यक हिंदू राज्य बनाने के लिए कहा है। यह स्क्रीनशॉट 1 अप्रैल, 2020 का है और नीरज चौहान का भी उल्लेख किया गया है।
फेसबुक पर समाचार का स्क्रीनशॉट उज़ैर अहमद ग़ज़ाली द्वारा साझा किया गया था। खबर के अनुसार अमित शाह, जिन्होंने वीएचपी कैडर से बात की थी और कहा कि हम कैसे कश्मीर राज्य को मुस्लिम-बहुल बने रहने दे सकते हैं, जबकि सभी भारत में हिंदू बहुसंख्यक हैं। हम चार साल में कश्मीर की डेमोग्राफी को बदल देंगे।
सच क्या है?
A FAKE news is doing rounds on whatsapp with my name. This isn’t my story or on HT website. Somebody has edited this and spreading it. This is absolutely FAKE. Request all fact-checkers to please see. @free_thinker @AltNews @boomlive_in @syednazakat @smhoaxslayer @jencyjac pic.twitter.com/k3bBIdWv9w
— Neeraj Chauhan (@neerajwriting) April 2, 2020
हमारी टीम ने अपनी जांच के दौरान पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट नकली है। हिंदुस्तान टाइम्स ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की। खबर में पत्रकार नीरज चौहान का जिक्र है। उन्होंने खुद इससे इनकार किया है। चौहान ने स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है। साथ ही, हमें अमित शाह से ऐसी कोई खबर नहीं मिली है, जिसमें उन्होंने कश्मीर को हिंदू बहुसंख्यक बनाने की बात की हो।
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|