पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मंत्री फवाद चौधरी एक बार फिर से अपने ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल फवाद चौधरी ने भारत के लॉकडाउन के ऊपर ट्वीट किया। ट्वीट में फवाद साहब ने India की जगह Endia लिखा दिया। इसके बाद उन्होंने Lockdown को CoronaLockddow लिखा जैसा कि आप देख रहे हैं. Pandemic (महामारी) को Pendamic लिखा। जबकि Because को becauuse भी कहा।
— Gulshan Taneja (Shiva) (@Gul_Arora5) April 10, 2020
अब जैसे ही उनके इस ट्वीट पर लोगों की नज़र पड़ी तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा कि “जिस देश के सांइस एवं टैक्नोलॉजी मंत्री की ग्रामर ऐसी हो।उस देश के बाकी लोग कितने अक्लमंद होंगे इसका अंदाजा भलीभांति लगाया जा सकता है।”
दूसरे यूजर ने लिखा है – “इन्हें science and technology minister इसीलिए बनाया है, क्योंकि पाकिस्तान में इस डिपार्टमेंट को कोई काम नहीं है।”
इन्हें science and technology minister इसीलिए बनाया है, क्योंकि पाकिस्तान में इस डिपार्टमेंट को कोई काम नहीं है।
— संजय शर्मा 🇮🇳 ॐ नमः शिवाय (@sanjaykausheek) April 10, 2020
फवाद साहब से भले ही मैसेज सही से नहीं लिखा गया हो लेकिन हम उनके संदेश को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरे ट्वीट का मतलब जो हमने समझा है वह यह कि “कोरोना वायरस लॉकडाउन से भारत के नागरिक को सबक लेना चाहिए कि राजनीतिक दबाव का समर्थन ना करें। सरकार ने कश्मीर के अनिश्चितकालीन लॉकडाउन के जरिए सिर्फ वहां के लोगों को दर्द दिया। भारत अभी जो झेल रहा है वह महामारी की वजह से नहीं बल्कि भारत की फेल लीडरशिप की वजह से है| फवाद चौधरी के इस ट्वीट पर लोगों ने काफी मजेदार प्रतिक्रियायें दी हैं।
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
Who made you science and technology minister..india ki ssc mts ki post bhi tu crack na kar payega.