मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को तत्काल पूछताछ हेतु 12 घंटे के भीतर दो नोटिस भेजें है। उन्होंने पालघर मॉब लिंचिंग के मसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठाये जिसके कारण अर्नब पर मानहानि का केस दर्ज हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को सोमवार सुबह 9 बजे पेश होने को कहा गया है।
रिपब्लिक टीवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुंबई पुलिस ने पिछले 12 घंटे में अर्नब को 2 नोटिस भेजे हैं। कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अर्नब कल पूछताछ के लिए जाएँगे।
अर्नब ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए कहा,
“मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूँ। मैं जाँच में सहयोग करूँगा। मैं खुद पुलिस स्टेशन जाऊँगा। कल सुबह पूछताछ में शामिल होऊँगा। सत्य की जीत होगी।” उन्होंने कहा है कि मैं मुंबई पुलिस से अपील करता हूॅं कि मुझ पर हुए हमले को लेकर भी वह इसी तरह की तत्परता दिखाए। 23 और 24 अप्रैल की दरम्यानी रात यूथ कॉन्ग्रेस के गुंडों ने मुंबई में अर्नब की कार पर हमला किया था। उस वक्त वे कार में अपनी पत्नी के साथ थे।”
Mumbai Police sends Arnab 2 notices in 12 hours, to immediately interrogate him. As a law-abiding citizen, Arnab will subject himself to interrogation tomorrow, here's his full statement pic.twitter.com/dLBTCfPc54
— Republic (@republic) April 26, 2020
अर्नब ने आगे कहा-
“मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस वाड्रा कॉन्ग्रेस की भूमिका पर उपलब्ध विस्तृत सबूतों को नष्ट नहीं करेगी।”
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला
Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “Sadistic” कहने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी को दिलाया गया याद
Learn English While Playing
Leave a Reply