क्या कुछ मुस्लिम बर्तनों को जूठा कर रहे है? जानिये वायरल वीडियो के पीछे का सच

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों कुछ मुस्लिम बर्तनों को जूठा करते दिख रहे हैं। लोग समझ रहे है कि कोरोना वायरस को फैलाने के मकसद कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगा ऐसा कर रहे है

लेकिन यह सच नहीं है| वायरल वीडियो दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय का है। इस समुदाय के लोगो से 2018 में सैयदना की अपील पर ऐसा किया गया था ताकि बर्तनों में कुछ भी जूठा न छूटे|

हमारी जांच-पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला। कई लोग इस वीडियो को दिल्ली के निजामुद्दीन का बता रहे हैं। निजामुद्दीन को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है। यहीं तब्लीगी जमात के ढेरों लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

हमें रिवर्स सर्चिंग में पता चला कि वायरल वीडियो जुलाई 2018 का है, न कि २०२० का। सर्चिंग में वायरल वीडियो हमें वीमो पर मिला। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे लोग दाउदी बोहरा हैं जो बर्तनों में कुछ भी जूठा न छूटे इस मकसद से बर्तनों को साफ कर रहे थे। इसमें ये जानकारी भी दी गई कि, ऐसा दाऊदी बोहरा समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरू सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन के आदेश पर किया गया था।

पड़ताल में हमें 2018 का एक ट्वीट भी मिला। इसमें यही वीडियो शेयर किया गया है।

इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|

Download Education Games for Kids

займы без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

2 responses to “क्या कुछ मुस्लिम बर्तनों को जूठा कर रहे है? जानिये वायरल वीडियो के पीछे का सच”

  1. naresh sharma Avatar
    naresh sharma

    Jab कोई वीडियो पुराना हो या किसी समुदाय के विरुद्ध हो तब आटोमेटिक डिलीट करने का ऑप्शन होना चाहिए ताकि कोई वीडियो का दुबारा यूज़ ना कर सके..

  2. Vilas Prabhakar Bogawar Avatar
    Vilas Prabhakar Bogawar

    पुराना मेसेज है तो ऐसे मेसेजपर कुछ खास सिंबाल देना चाहिए या उस मेसेज पर साल देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *