सोनू सूद से शख्स ने मांगा iPhone, अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

सोनू सूद ने लॉक डॉउन के समय प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर उनकी मदद की थी। इतना ही नहीं जरूरतमंदो को उनके जरूरत का सामान पहुंचाया और पहुचां रहे हैं। उनसे ट्विटर पर को जो भी मदद मांगता है वह उनकी मदद करते हैं। एक ऐसा ही मजाकिया ट्वीट एक यूजर ने किया। यूजर ने सोनू सूद से ट्वीट कर iPhone मांगा। जिसका सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया है।

ईशान द्विवेदी नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर सोनू सूद से आईफोन मांगा और टैग करते हुए लिखा, “मुझे भी एक फोन चाहिए… उसके लिए मैं 21 बार ट्वीट कर सकता हूं”
देखिए उस शख्स का ट्वीट

इसके जवाब में सोनू सूद ने क्या लिखा वह भी देख लीजिए

सोनू सूद ने लिखा “मुझे भी आईफोन की चाहिए…..
ताकि मैं इससे मैं तुम्हे 21 बर ट्वीट कर सकूं”

सोनू सूद के कार्यों की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्हें भर भर के आशीर्वाद, प्यार और बधाइयां मिल रही हैं। किसी को बैट, तो किसी को खिताब, किसी को नौकरी, सोनू सूद उर्फ सोनू भैया सभी की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद‌ कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदो के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। अपने अभिनय से  उन्होंने सबका दिल तो जीता ही है लेकिन इस समाज, इस देश के लिए उन्होंने जिस तरह काम किया है, लोगो की मदद की है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। वह एक सच्चे नायक हैं।

Download K4 Cleaner to boost your Phone

Download K4 Cleaner
Download K4 Cleaner
срочный займ на карту


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “सोनू सूद से शख्स ने मांगा iPhone, अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब”

  1. Surender kalyan Avatar

    Published in the world

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *