सोनू सूद ने लॉक डॉउन के समय प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर उनकी मदद की थी। इतना ही नहीं जरूरतमंदो को उनके जरूरत का सामान पहुंचाया और पहुचां रहे हैं। उनसे ट्विटर पर को जो भी मदद मांगता है वह उनकी मदद करते हैं। एक ऐसा ही मजाकिया ट्वीट एक यूजर ने किया। यूजर ने सोनू सूद से ट्वीट कर iPhone मांगा। जिसका सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया है।
ईशान द्विवेदी नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर सोनू सूद से आईफोन मांगा और टैग करते हुए लिखा, “मुझे भी एक फोन चाहिए… उसके लिए मैं 21 बार ट्वीट कर सकता हूं”
देखिए उस शख्स का ट्वीट
Sir @Apple iPhone chahiye .. I have tweeted for like 20 times 😁😁
— Ishaan Dwivedi ✨ (@ishu_dvd) September 2, 2020
इसके जवाब में सोनू सूद ने क्या लिखा वह भी देख लीजिए
I also want a phone..for that I can tweet you 21 times. 😃 https://t.co/9VGB3YKAOw
— sonu sood (@SonuSood) September 2, 2020
सोनू सूद ने लिखा “मुझे भी आईफोन की चाहिए…..
ताकि मैं इससे मैं तुम्हे 21 बर ट्वीट कर सकूं”
पहुँच जाएगा।
ऐड्रेस भेजो। https://t.co/rtj05bQEVS— sonu sood (@SonuSood) September 2, 2020
सोनू सूद के कार्यों की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्हें भर भर के आशीर्वाद, प्यार और बधाइयां मिल रही हैं। किसी को बैट, तो किसी को खिताब, किसी को नौकरी, सोनू सूद उर्फ सोनू भैया सभी की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदो के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। अपने अभिनय से उन्होंने सबका दिल तो जीता ही है लेकिन इस समाज, इस देश के लिए उन्होंने जिस तरह काम किया है, लोगो की मदद की है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। वह एक सच्चे नायक हैं।
Leave a Reply