गूगल का पेमेंट ऐप Google Pay एक बार फिर ग्राहकों के लिए कुछ पैसे जीतने का मौका ले आया है। इस बार गूगल पे 2020 stamps नाम का ऑफर लाया है। यूजर्स को ऐप के जरिए स्टैंप्स (Stamps) इकट्ठा करने होंगे, जिससे वह 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। गूगल पे दिवाली के समय भी कुछ इसी तरह का ऑफर लेकर आया था। उस समय यूजर्स को 251 रुपये दिए जा रहे थे। गूगल पे का यह ऑफर 23 दिसंबर को शुरू हुआ है।
इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards सेक्शन में जाना होगा। यूजर्स को ऐप के जरिए बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है। यह कुल 7 तरह के स्टैंप्स हैं, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत सकते हैं। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा।
Google Pay डाउनलोड करें और पैसा कमाएं
पहला पैमेंट करते समय e8le9r यह कोड डाले और पाये 21 रूपये
Google Pay Stamps कैसे करें कलेक्ट
स्टैंप्स को कलेक्ट करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। हर ऑप्शन से एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं। नीचे बताए गए हर स्टेप के जरिए आप एक-एक स्टैंप प्राप्त कर सकते हैं।
- किसी बिजनस या गूगल पे यूजर को 98 या उससे ज्यादा रूपये Pay करने पर
- कम से कम ₹300 का बिल जमा करने या ₹98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करने पर
- दोस्त को गूगल पे पर इनवाइट करने पर जब वह अपना पहला पेमेंट करे
- किसी दोस्त को एक स्टैंप गिफ्ट करें और जब वह उसे स्वीकार करलें
- 2020 लिखे नंबर को स्कैन करने पर
- टीवी या यूट्यूब पर गूगल पे विज्ञापन को सुनें