बॉलीवुड के 10 हैरतअंगेज किस्से जिन्हे जानकर रह जायेंगें आप दंग

हर दिन किसी नए बहाने से, बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री न्यूज में बने ही रहते है।चाहे वो किसी प्रकार का ट्रेंड हो या फिर फ़ैशन या कुछ और, उनके फैंस उनको देखने के लिए हमेशा प्रोत्साहित और उत्सुक रहते हैं। लेकिन क्या आप ये बात जानते है कि भले ही आप अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश क्यों ना कर ले लेकिन कहीं ना कहीं कुछ बातें ऐसी रह जाती है जो आप से छुपी रहती हैं। तो आइए नजर डालते है कुछ ऐसे अनकहे अनसुने किस्सों के ऊपर जिनको आप सुन कर ना केवल हैरान बल्कि दंग भी रह जाएंगे-

1) एक बार अक्षय कुमार अपनी किसी पत्रिका के संबंध में एक दीवार से टिक कर फोटो खींचा रहे थे कि तभी उस इमारत का चौकीदार आया और उसने उन्हें फोटो खींचने से साफ मना कर दिया। यहां तक कि उसने उन्हें डांटा भी और वहां से बाहर निकाल दिया। बाद में अक्षय कुमार ने उसी इमारत को खरीद लिया। इसके अलावा उन्होंने अपना घर भी उसी इमारत में ही बनाया है।

2) सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि जब ऐश्वर्या ने उन्हें शादी के लिए इनकार कर दिया था तब सलमान खान ने अंडरवर्ल्ड से सहायता प्राप्त करके उन्हें हासिल करने की भी कोशिश करी थी। परन्तु इसमें वह असफल हो गए थे क्यों की ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी करने का निर्णय ले लिया था।

3) यह बात तो सब जानते है कि शोले की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र जी को हेमा मालिनी जी से प्यार हो गया था। लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि उस फिल्म के लव सीन को बार-बार रिपीट करवाने के लिए वह स्पॉट बॉय को पैसे दिया करते थे। जिससे कि बार बार वह गलतियां करे और बार बार उसी सीन को दोहरा कर शूट किया जाए।

4) गोविंदा जी जो ना केवल अपनी अदाकारी के लिए ही नहीं बल्कि अपने डांस के लिए भी मशहूर है ,वह रानी मुखर्जी के साथ अफेयर  में थे। लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि शादी होने के बावजूद भी उनका अफेयर उनके साथ चल रहा था। इसके साथ साथ वह और भी कई सारे कारणों कि वजह से सुर्खियों में थे जैसे अपने काम को लेकर जैसे सेट पर देर से आने के लिए, व्यवहार के लिए इत्यादि।

5) कूली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन जी को एक सीन में बहुत गहरी चोट लगी थी जिसके कारण वह बहुत बुरी तरीके से जख्मी भी हुए थे। इस चोट के कारण वह कुछ दिन तक अस्पताल में भी भर्ती थे।

6) बेहद मशहूर कलाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी लाइन में आने से पहले चौकीदार की नौकरी किया करते थे।

7) सैफ और करीना के बारे में कौन नहीं जानता।लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि जब सैफ कि पहली शादी हुई थी (अमृता सिंह के साथ)तब उसमे करीना भी आयी थी और उन्होंने उन्हें शादी के संबंध में बधाइयां भी दी थी।जिसके जवाब में सैफ अली खान ने उन्हें “थैंक यू बेटा” भी कहा था।

8)अभिषेक बच्चन को डिस्लेक्सिया नामक एक बीमारी थी। इस बीमारी के कारण वह और बच्चो से पढ़ाई के तुलना में बहुत ही ज़्यादा कमज़ोर भी थे।

9) शादी होने के बावजूद,संजय दत्त का माधुरी दीक्षित के साथ बहुत ज़्यादा लगाव था। हालांकि उनका रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया था लेकिन स्क्रीन पर उन दोनों के बीच की कहानी साफ साफ उनकी अदाकारी में प्रदर्शित होती थी। कहीं ना कहीं आज भी संजय दत्त, माधुरी दीक्षित से बहुत ज़्यादा प्यार करते है।

10) करीना कपूर और हृतिक रोशन भी अपने अफेयर के लिए सुर्खियों में थे। कहा जाता है कि “मैं प्रेम की दीवानी हूं” फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कार में एक दूसरे के करीब देखा गया था। इसके बाद से ही बबीता और करीना दोनों घर से बाहर चले गए थे।

तो इसी के साथ हमारी आज के कुछ दिलचस्प किस्से की कहानी यहीं पर खत्म होती है। उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आई होगी और कुछ नई बातें भी जानने को मिली होंगी।ऐसी और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अपना ध्यान रखना ना भुले, मिलते है फिर से एक नए किस्से के साथ। микрозаймы онлайн


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *