इस बॉलीवुड फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी बनेगी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कैटरीना कैफ और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दोनों एक ऐसी फिल्म में नजर आएंगे जिसमें कैटरीना कैफ अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाएंगी।

मार्च में अक्षय कुमार‌ और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी कोविड-19 नामक कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। कैटरीना कैफ के फैंस को इंतजार था कि उनकी फिल्म आएगी लेकिन कोविड-19 ने सूर्यवंशी को रिलीज नहीं होने दिया। लेकिन अब एक नई फिल्म में कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। सुपर थर्टी, क्वीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म ‘डेडली’ में कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।

मीडिया की पोस्ट के मुताबिक अभी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर विकास बहल, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन के बीच बातचीत चल रही है।

इस तरह की होगी फिल्म ‘डेडली’

विकास बहल की अपकमिंग फिल्म ‘डेडली’ की बात की जाए तो फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। फिल्म के मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। दोनों ही दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। विकास बहल ऐसे डायरेक्टर है जो तरह तरह की फिल्में बनाते रहते हैं। उनकी हर एक फिल्मों में वैरायटी देखी जा सकती है । फिल्म ‘क्वीन’ की ही तरह डायरेक्टर विकास बहल एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी से रूबरू करवाएंगे।

विकास बहल की फिल्म ‘डेडली’ में अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ के पिता का किरदार निभाएंगे यानी कैटरीना कैफ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाएंगी। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि फिल्म में दोनों काम करेंगे । क्योंकि अभी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर विकास बहल दोनों ही कलाकारों से बातचीत कर रहे हैं अभी डायरेक्टर विकास बहल ने इस पर पूर्ण रूप से मोहर नहीं लगाई है कि फिल्म में यही दोनों काम करेंगे।

फिलहाल अभी खबर है कि महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस की वजह से अभी इस फिल्म पर बातचीत नहीं हो रही है। स्थिति सामान्य होने के बाद फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा।

कैटरीना कैफ के रोल की बात की जाए तो इससे पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ एक ज्वैलरी ऐड में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ऑन स्क्रीन अमिताभ बच्चन के बेटी का किरदार निभाया है। दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन ने फिल्म पीकू में साथ काम किया था जिसमें दीपिका ने अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाया था।

खैर इस समय महामारी कोविड-19 की वजह से पूरा का पूरा बॉलीवुड ही ठप पड़ा हुआ है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे करके हमारा जीवन पटरी पर लौटेगा। फिलहाल अभी पूरा विश्व कोविड-19 नामक कोरोनावायरस को लेकर जद्दोजहद कर रहा है। हमारे वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार इस महामारी को मात देने में कार्यरत हैं।

महामारी कोविड-19 की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। फिल्में नई रिलीज नहीं हो रही है, शूटिंग नहीं हो रही हैैं, ऐसे में जो फिल्म में बनकर तैयार हो गई है, उनके प्रोड्यूसर यानी निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म की और अग्रसर हो रहे हैं ऐसे में सिनेमाघरों के मालिकों में आक्रोश है उनका कहना है कि इस महामारी से सभी परेशान है इसलिए निर्माताओं को कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। срочный займ


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *