कोरोना महामारी के समय ग़रीबों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर ग़रीब व्यक्ति खाने के लिए तरस रहे है, वही प्रवासी मज़दूर अपने घर लौटने के लिए तरस रहे है। इस संकट के बीच इनकी सहायता करने सोनू सूद आगे आए।
सोनू सूद हिंदी सिनेमा के एक अभिनेता है। इन्होंने फ़िल्मों मे विलेन का रोल निभाया है पर असल जीवन मे ये लोगों के लिए हीरो बन गए है। प्रवासी मज़दूर को घर पहुँचाने की पूरी कोशिश कर रहे है।
उनका कहना हैं की –
“यह मेरे लिए बेहद भावुक सफ़र रहा है। सड़कों पर पैदल चलकर घर जाते मज़दूरो को देखकर मुझे काफ़ी दुख होता है। मै तब तक उन्हें घर पहुँचाने में मदद करता रहूँगा, जब तक आख़िरी मज़दूर अपने परिवार से ना मिल जाए।
इन्होंने 11 मई को 100 बसों का प्रबंध कराया ताकी ये मज़दूर ठीक से अपने घर पहुँच सके और अब ये मज़दूरों की मदद करने से पीछे नही हट रहे। ये अभी अपने ट्वीटर अकाउंट पर मज़दूरों का दुख सुन कर उनकी मदद कर रहे है। इन्होंने बहुत से मज़दूरो का दुख सुना और उन्हें चिंता करने से मना कर रहे है। वे उन लोगों से उनका नम्बर माँग रहे है जिससे उनकी टीम इन लोगों तक पहुँच सके।
किसी ने इन्हें लिखा की हम पाँच लोग है और हमें बिहार जाना है तो सोनू ने कहा की – “परसों माँ की गोद mein सोएगा मेरे भई। सामान बांध।”
परसों माँ की गोद mein सोएगा मेरे भई। सामान बांध। ❣️ https://t.co/tKD68JLUK2
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
इसी प्रकार एक व्यक्ति ने लिखा की उसके पहचान में तीस लोग है जो मुम्बई से बिहार जाना चाहते है। सोनू ने इस पर कहा की उनसे कहिए की वे सम्पर्क करें उनका गाँव उन्हें बुला रहा है।
उनसे कहो सम्पर्क करें। उनका गाँव बुला रहा है ❣️🙏 https://t.co/GbrN0zxEsm
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
सोनू सूद ने मज़दूरों की सहायता के अतिरिक्त इन्होंने मुम्बई में अपने होटल को स्वास्थ्यकर्मियों को सौंपा जिससे उन्हें कोई तकलीफ़ ना हो। इन्होंने 1500 पीपीई किट भी दान किए और रमज़ान के अवसर पर कई भूखों को खाना भी खिलाया।
इनकी प्रशंसा करते हुए लोग थक नही रहे। लोगों ने इन्हें भगवान तक कह दिया। पुरे सोशल मीडिया मे इनकी तारीफ़ हो रही है। स्मृति इरानी ने भी इन्हें धन्यवाद कहा। ट्वीटर पे सोनू सूद नाम बहुत ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों के अनुसार इन्हें अगले वर्ष महाराष्ट्र के सीएम के पद के लिए खड़े होना चाहिए।
Next CM of Maharashtra.
Agree or not ?#SonuSood pic.twitter.com/rPBh88ciIZ— Jayu (@IndianSlumdog) May 23, 2020
सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जहाँ बहुत तेज़ी से लोगों के मेसेज आ रहे है। ये वही लोग है जिन्हें घर पहुँचने में सहायता चाहिए। सोनू ने कहा की – “आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहे है । मै और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इसमें हम कुछ मेसेजेज को मिस कर दे, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा।”
Yehi Par aadmi ki pahchan hoti hai aur sonu Bhai ne jo kiya aur kar rahe hai sayad o bhagvan ban Gaye unke liye jo ghar pahuc gaye
Kam ka pesssa nhe de Raha ji Gujarat ki parti Babu Bhai Desai sartan Desae Ahmedabad thaltej silaj Gav ka me Garib Majdur mar jauga ji please please request help
Thanks sir
Thanks
Good work sar
Love you
Mai Delhi ncr me hi
Mai Bihar {chapra (Saran)} se hi.
God bless sonu bhya.lot of thankx…
खुप छान सर तुम्ही निवडणूकीची तयारी करा सर 1000% तुम्ही मुख्यमंत्री होणार खर गरिबाची काळजी करणारा मुख्यमंत्री महाराष्ट्र व देशाला पाहिजे,,,,,,,
मोदी सरकार सोनू सूद को अगर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना भी देती है । तू मुझे पूर्ण विश्वास है कि सोनू सूद सर इस उध्दव सरकार से अच्छा काम कर सकते है । और महाराष्ट्र के लोगो को अच्छी सुविधा दे सकते है ।
जय हिंद जय भारत
जय श्री राम
itana achha paisoka istemal koi insan hi kar sakta hai
bhai aapne deshme aapne rishtedar garib rishtedar ko marahuva matlabh apna koi lagta nahi aaisa chodkar kam, karte hai to aap insan me onr ek bhagwan mere liy3e thanks
Of Course, No dought, Today’s Mahatma Tommorrow’s Chief Minister. Jai ho Sanjay Rout.