प्रदूषण व्यक्ति के लिए नुकसानदेह हैं.हम हमेशा यह सोचते हैं कि अगर हम घर में हैं तो प्रदूषण हमें छू भी नहीं सकता लेकिन यह आपकी गलत सोच है. आजकल प्रदूषण सड़कों के साथ-साथ आपके घरों तक भी पहुंच चुका है.वायु प्रदूषण जानलेवा है इससे व्यक्ति को कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जैसे स्वास रोग, हृदय रोग आदि. इससे बच्चों पर भी अधिक बुरा प्रभाव पड़ता है. कम उम्र में बच्चे श्वसन रोग जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.हम घर के बाहर प्रदूषण से बचने के लिए तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन घरों के अंदर का क्या?
हाल ही के आंकड़ों से पता चला है कि घर में भी वायु प्रदूषण की शिकायत है और कई छोटे-छोटे कण और कीड़े मौजूद है जो हर व्यक्ति के सेहत के लिए हानिकारक है.अपने घर को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ बहुत सरल से कदम उठाना आवश्यक है.
लकड़ी के फ्लोर
घर बनाते समय ध्यान रखें कि टाइल,पत्थर और मार्बल की जगह फ्लोर लकड़ी का हो इससे घर में कम प्रदूषण होगा व ठंडक का भी एहसास होगा.पत्थर,मार्बल से बने फ्लोर का खर्चा भी अधिक होता है वही लकड़ी के फ्लोर बनवाने में कम खर्च होता है तथा आसानी से बन जाते हैं साथ ही लाभदायक भी साबित होते हैं तो फ्लोर बनवाते वक्त लकड़ी का इस्तेमाल करें.
बेकार सामान ना रखें
अगर आपके घर में स्पेस कम है और बेकार का सामान पड़ा हुआ है जो आपके किसी काम का नहीं है तो वह सामान घर से निकाल दें या बेच दे क्योंकि अगर घर में सामान भरा पड़ा हो तो घुटन महसूस होने लगती है.
इको फ्रेंडली घर
इको फ्रेंडली घर में बिजली का इस्तेमाल कम किया जाता है और सौर ऊर्जा प्रयोग में लाई जाती हैं.ऐसे बिजली के सामानों का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी बिजली खपत बेहद कम है इससे दो फायदे होते हैं एक तो बिजली का बिल कम आता है और दूसरा प्रदूषण से भी बचे रहते हैं.
हरे रंग का प्रयोग करें
घरों का इंटीरियर सजाते वक्त ध्यान रखें कि हरे रंग का इस्तेमाल करें जिससे आसपास का वातावरण पॉजिटिव रहे व घर में फ्रेशनेस बरकरार रहे.
किचन का रखें अधिक ख्याल
यह घर की वह जगह है जहां सबसे अधिक वायु प्रदूषण होता है.खाना बनाते समय पूरी किचन धोएं से भर जाता है जिससे कभी-कभी बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगती है इसलिए किचन में चिमनी व खिड़कियां अवश्य बनवाएं जिससे कम से कम प्रदूषण हो.
हवादार हो घर
घर में खिड़की या हवादान अवश्य बनवाएं ताकि हवा व रौशनी घर के अंदर आ सके.घर जितना हवादार होगा घर की बेकार हवा उतनी ही घर के बाहर जा सकेगी और सुबह घरों की खिड़की दरवाजे खुले रखें ताकि स्वच्छ हवा घर के अंदर आ सके.
पौधे अवश्य लगाएं
घर के अंदर छोटे-छोटे पौधे जरूर लगाएं ताकि साफ व स्वच्छ हवा घर में बनी रहे. तुलसी,एलोवेरा जैसे पौधे अवश्य बालकनी में लगाएं ताकि घर में ठंडक व साफ हवा बनी रहे.आप घर में और भी तरह के पौधे लगा सकते हैं जैसे पीस लिली,लेडी पाल्म आदि.
गार्डन व ग्रीन स्पेस
अगर आपका घर बड़ा है तो घर के बाहर एक छोटा सा गार्डन अवश्य बनवाएं जिससे घर में शुद्ध वायु का प्रवेश हो सके और शुद्ध वायु का सेवन घर के लोग कर सके जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
कीड़े-मकोड़े को घर में जगह ना दे
कीड़े भी घर में प्रदूषण फैला सकता है और साथ ही गंदगी भी करते हैं.चूहों व छिपकली भी घर में प्रदूषण फैलाते हैं. घर की साफ सफाई बेहद जरूरी है.
ध्यान देने योग्य बातें
घर के दीवारों में दरारों का ख्याल रखें यह भी प्रदूषण का कारण होते हैं घर में बीड़ी,सिगरेट जैसी चीजों का सेवन ना करें.घर बनवाते समय ऐसे मटेरियल का इस्तेमाल करें जिससे प्रदूषण ना के बराबर हो.