FD करवाने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें, होगा अधिक मुनाफा

अपना धन सहेज कर रखना भारतीयों की एक बहुत पुरानी परंपरा है। हमने अक्सर सुना होगा या देखा भी होगा कि पैसे वाले लोग एक बड़ी तिजोरी में अपना धन सहेज कर रखा करते थे। परंतु, आज के आधुनिक युग में यह पारंपरिक तरीका सभी को पसंद नहीं आता। आज के समय में, लोग अपनी कमाई को सहेज कर रखने की बजाय निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां जोखिम ना हो और आपको सुनिश्चित ब्याज मिले तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी(FD) का विकल्प चुनना चाहिए।

सभी तरह के सेविंग स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट लोगों का सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प है बचत करने का यह तरीका हर उम्र के लोगों को पसंद आता है जिसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले यह सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाला स्कीम होता है जिसमें बेहतर रिटर्न मिलते हैं। एफडी को टर्म डिपॉजिट के रूप में भी जाना जाता है और इस पर सेविंग्स अकाउंट और सरकारी बान्ड की तुलना में अधिक रिटर्न भी मिलता है।

आपको बता दें कि हमारे देश के बैंक मुख्य रूप से 2 तरह के डिपॉजिट अकाउंट ऑफर करते हैं: करंट या सेविंग अकाउंट, डिमांड डिपॉजिट कहलाता है और फिक्स डिपॉजिट को टर्म डिपॉजिट कहा जाता है। सेविंग्स अकाउंट बार-बार जरूरतों के लिए खुलवाया जाता है, परंतु फिक्स डिपाजिट में अपने धन को एक निश्चित समय के लिए जमा करना पड़ता है और इस निश्चित समय में बैंक हमारी जमा रकम पर ब्याज देता है।

उदाहरण के तौर पर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक करोड़ से कम रुपए पर 6.75 फ़ीसदी का ब्याज देता है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.25 फीस दी ब्याज दर है। कुछ-कुछ बैंक अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर उचित दर का भी ऑफर देते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे

  • फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदों के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एफडी बाजार के उतार-चढ़ाव से मुक्त रहता है। हम देखते हैं कि लोग शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं, परंतु बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण उनके पैसे कभी-कभी डूब जाते हैं। यह स्थिति एफडी में नहीं आती क्योंकि बाजार में किसी भी तरह की हलचल हो, उसका एफडी के रिटर्न पर कोई असर नहीं होता।
  • एफडी में ब्याज दर पहले से ही तय होती है, जिससे निवेशक को यह मालूम होता है कि एक निश्चित समय के बाद उसे कितना पैसा मिलेगा।
  • किसी इमरजेंसी में या पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी एफडी से पैसे निकाल सकते हैं, परंतु इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा।
  • एफडी पर आपको लोन की भी सुविधा उपलब्ध रहती है यानी जरूरत पड़ने पर आप बिना एफडी तोड़े लोन ले सकते हैं। आपको एफडी में जमा राशि के मूल्य का 80 से 90 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है।

एफडी से ज्यादा लाभ उठाने के लिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप एक से अधिक एफडी में निवेश करें, यानी एक ही एफडी में अधिक पैसे लगाने की बजाय आप कम पैसों वाली एक से अधिक एफडी करवा ले। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इंसान को पैसे की जरूरत कभी-भी पड़ सकती है और ऐसे में आपको अपनी एफडी तुड़वानी पड़ सकती है, इसीलिए, अगर आपके पास एक से अधिक एफडी होगी तो आप आसानी से एक एफडी तुड़वा कर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं और बाकी एफडी से लाभ उठा सकते हैं।

एफडी करवाने से पहले एफडी के बारे में पूरी जानकारी ले और यह भी जाने कि आपके लिए सबसे बढ़िया अवधि और ब्याज दर क्या रहेगी। ऐसा करने से आपको अधिक ब्याज दर वाला विकल्प मिल सकता है, जिससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।

हमारी राय यह है कि आप अपनी मेहनत की कमाई जहां भी निवेश करें, उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करें, जिससे आपको भविष्य में लाभ मिलता रहे।

अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें। unshaven girl


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *