कौए ने किया ऐसा काम, वीडियो देखकर इंसानों की आंखें खुल जाएंगी

ट्विटर के एक यूजर स्टांस ग्राउंडेड ने 24 मई को अपने अकाउंट में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसे देख कर आपको सीख अवश्य मिलेगी। बात केवल रास्ता पार कराने का है पर क्या कौआ को आपने कभी रास्ता पार कराते देखा है?

इस वीडियो में हम देखते है कि रास्ते के बीच एक हेजहॉग अर्थात जंगली चूहा है। अचानक वहाँ एक गाड़ी आती है, गाड़ी इस जंगली चूहे को देख कर रुक जाती है पर तभी वहाँ एक कौआ आता है और अपनी सारी शक्ति लगा कर उस जंगली चूहे को अपने चोंच से धक्का दे दे कर रास्ता पार कराता है और उसकी जान बचाने में सफल होता है। इससे हमें यह सीख मिलती है की हमें हमेशा सबकी सहायता करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। किसी को यदि हम कष्ट में देखे तो उनके साथ खड़े हो कर उनकी सहायता करनी चाहिए।

इस वीडियो को गाड़ी के चालक ने ही लिया था। वीडियो को 86 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिल चुके है और इसे तीस लाख लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो के साथ स्टांस ने लिखा की – “हेज़हॉग को बचाने के लिए यह कौआ उसे धक्का मार कर सड़क पार करवा रहा है। सभी हीरो कैप नही पहनते।”

लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया रही। कुछ लोगों ने कहा के कौआ केवल अपने फ़ायदे के लिए उस जंगली चूहे को बचाता है क्योंकि सड़क के बीच में वह उसे खाना नही चाहता था। कोने में वह सुरक्षित हो कर उसे खा पाएगा। एक और व्यक्ति ने इनका साथ दिया और कहा की वह हमला कर रहा है।

वही किसी ने कहा कि इस वीडियो ने दिन बना दिया। एक व्यक्ति ने कहा की हमें किसी की सहायता करने से पहले उसकी जाति, धर्म या उसके सुंदरता का भेद नही करना चाहिए। जिसे भी हमारी सहायता की आवश्यकता है उसके लिए खड़े रहे। быстрые займы на карту


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *