जंगल के राजा की ये गलती पहले हंसाएगी, फिर सिखाएगी!

मस्ती मज़ाक़ में एक शेर गिरा पानी में। जी हाँ! ग़लती सब से होती है और एक ऐसे ग़लती इस शेर से भी हुई। हुआ यह की दो शेर जब यूँही मस्ती कर रहे थे और चल रहे थे तभी एक शेर पीछे घूमा और उसका कुछ दूर चलने पर ही पैर फिसल गया। वह शेर तैरते हुए बाहर निकलता है।

इस वीडियो से लोगों का मनोरंजन हुआ, पर एक अच्छी सीख भी मिली। सीख यह है कि हर जीव का बुरा वक़्त आता है, चाहे वह मनुष्य हो या जानवर। वो उस बुरे समय से आगे कैसे निकलता है उससे लोग प्रेरित होते है। अगर वह शेर पानी से निकालने का प्रयास नही करता तो शायद मर भी सकता था। पर उसने कोशिश किया। पानी में तैर कर स्वयं के प्राण बचाए।

एक और सीख मिलती है की मुश्किल समय पर हमें ख़ुद ही  अपनी सहायता करनी पड़ती है। इसलिए हमे स्वयंसेवी बनना ही चाहिए। कई लोग मुश्किल समय में हमारा साथ छोड़ देते है इसलिए अपने लिए ख़ुद पर्याप्त बनना ही उचित है।

इस वीडियो को सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा – “ यहाँ तक की राजा का भी बुरा वक़्त आता है , पर उसे बुरे दौर से बाहर निकलना ही उसे राजा बनाता है। सुशांता नंदा आइ.एफ.एस अफ़सर भी है।

इस वीडियो को 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है। लोगों  ने सीख को अपनाया भी और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “सावधानी हटी और दुर्घटना घटी” और “बहुत ख़ूबसूरत सीख”। займы на карту


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “जंगल के राजा की ये गलती पहले हंसाएगी, फिर सिखाएगी!”

  1. पवन कुमार सिंह Avatar
    पवन कुमार सिंह

    हालात चाहे जैसी हो आपका आत्मबल ही आपको सफल बना सकता है। बुरा समय ही असल परीक्षा का मौका देता है, बाधाओं और अड़चनों पर विजय ही सफलता का मूलमंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *