दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। 17 मई तक अब लॉकडाउन जारी रहेगा।
सरकार विभिन्न मंत्रालयों तथा राज्य सरकारों के साथ इस महामारी से निपटने के लिये विचार विमर्श कर रही है| स्थिति की गंभीरता को देखते हुये लगभग सबने लाकडाउन बढ़ाने का सर्मथन किया है|
A limited number of activities will remain prohibited across India, irrespective of the zone, including travel by air, rail, metro & inter-State movement by road; running of schools, colleges, & other educational & training/coaching institutions: MHA pic.twitter.com/R6DYKTcs36
— ANI (@ANI) May 1, 2020
देश में लाकडाउन के बावजूद कोरोना के केसेज कम होने का नाम नहीं ले रहे| हर रोज 15000 से भी अधिक नये केसेज देखने को मिल रहे है| ऐसे मुश्किल समय में सरकार कड़ा फैसला लेने के लिये मजबूर है| मगर सरकार लाकडाउने में फ़से मजदूरो तथा अन्य लोगों को अपने घर पहुंचाने का इंतजाम भी कर रही है|
आज दौड़ेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, “श्रमिक दिवस” के मौके पर आज “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे लॉकडाउन की वजह से विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को स्थानांतरित किया जा सके।
रेलवे और राज्य सरकारें मिलकर लोगों को अपने घर तक पहुंचाएंगी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए व्यक्तियों को उनके अपने घर तक भेजने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर बिंदु से बिंदु तक चलाया जाएगा। रेलवे और राज्य सरकारें इन “श्रमिक स्पेशल” के समन्वय और सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगी।
…………………………………….
K4 Feed आपको देश और दुनिया की राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और खेल आदि से जुड़ी सही जानकारी से अपडेट रखने का सतत प्रयास करता रहेगा| आजकल जब हर तरफ नफ़रत का महौल मीडिया द्वारा तैयार किया जा रहा है, वहीं K4 Feed आपको सही जानकारी पूरी सकारत्मक नजरिये के साथ पैश करने के उद्देश्य से खोला गया है|
Leave a Reply