पटियाला पुलिस ने कर्फ्यू में मांगा पास, तो निहंग सिखों ने काट दिया हाथ

पंजाब के पटियाला जिला स्थित सनौर में सब्जी मंडी के बाहर निहंगों ने आज (रविवार) पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. निहंगों ने मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को भी घायल किया है. मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों ने पुलिस पर तलवार से हमला बोला.

उन्होंने एक एएसआई का हाथ कलाई से काट दिया. एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहां उनकी सर्जरी की जा रही है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं. पुलिस उन्हें सरेंडर करने के लिए कह रही है.

(Disclaimer: Content in this video could be disturbing for viewers.)

इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|

Play Now at K4 Games

You’ll Also Like

займы на карту


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *