जानी-मानी और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के किस्से तो सभी जानते हैं। छोटी सी उम्र में ही अभिनय की शुरुआत करना और बुलंदियों पर पहुंचना कोई सीखे तो सायरा से सीखे। सायरा से आप सीख सकते हैं कि किसी से कैसे बेइंतहा मोहब्बत की जाती है। दिलीप और सायरा बानो की प्रेम कहानी तो आप सब जानते हैं, कि किस तरह से दिलीप और सायरा बानो मिले और दोनों ने कैसे शादी की। शायद आपको पता नहीं होगा की दिलीप कुमार से पहले सायरा बानो भी किसी और से बेइंतहा मोहब्बत किया करती थी।
सायरा ने 17 की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था और खूबसूरती की एक मिशाल पेश की थी। 60 और 70 के दशक में खूबसूरती की मिशाल सायरा बानो ही थी। 1961 में आई सायरा बानो की पहली फिल्म ‘जंगली’ ने सायरा को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। फिल्म खूब हिट हुई और सायरा को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था। इस फिल्म में उनके हीरो शमी कपूर थे। इसके बाद धीरे धीरे करके सायरा एक से एक कीर्तिमान स्थापित करती चली गई और 70 के दशक के बीच सायरा दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गई थी। सायरा की प्रेम कहानी अजीब थी। क्योंकि दिलीप साहब उनसे उम्र में बड़े थे। लेकिन कहते हैं प्यार के आगे सब छोटे होते हैं। प्यार में किसी का बस नहीं चलता है। प्रेम के आगे सबको घुटने टेकने ही पड़ते हैं।
सायरा दिलीप कुमार को छोटी उम्र से पसंद करने लगी थी। सायरा करीब 12 साल की थी और तभी से वह दिलीप साहब को पसंद करने लगी थी। सायरा ने जब अपने प्यार का इजहार किया और दिलीप साहब से शादी करनी चाही तब दिलीप साहब की उम्र 44 साल थी और सायरा की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। एक समय था जब दिलीप साहब को दो दो लोगों ने धोखा यानी उनका साथ छोड़ था। और उस समय वह अकेला रहना ही पसंद करते थे। वह सायरा को बच्ची समझते थे। जब सायरा ने उन्हे अपने दिल की बात बताई तो दिलीप साहब ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
दिलीप साहब को सायरा बानो के प्रेम के आगे झुकना ही पड़ा। उस समय दिलीप कुमार पर बॉलीवुड की अदाकाराओं से लेकर विदेशी अदाकाराएं भी जान छिड़का करती थी लेकिन दिलीप साहब और सायरा बानो ने 1966 में शादी करके बता दिया कि प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता। जब शादी हुई उस समय सायरा की उम्र मात्र 22 वर्ष थी और दिलीप साहब 44 वर्ष के थे। आप दिलीप साहब और सायरा की कहानी तो सुने जा रहे हैं। हम तो आपको दिलीप साहब से पहले सायरा बानो किससे प्रेम करती थी, वह कहानी बता रहे थे । खैर चलिए अब जब दिलीप साहब और सायरा बानो की कहानी सुन लिए हैं तो उससे पहले की भी कहानी सुन लीजिए।
एक वक्त था जब सायरा बानो का दिल दिलीप कुमार के लिए नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार के लिए धड़कता था। राजेंद्र कुमार शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। जब सायरा बानो की मां को यह बात पता चली थी सायरा का दिल राजेंद्र कुमार के लिए धड़कता है तो मैं यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पड़ोसी दिलीप कुमार। जी हां उस समय सायरा बानो के पड़ोसी दिलीप कुमार ही हुआ करते थे। सायरा की मां मैं दिलीप साहब से कहा कि वह सायरा को समझाएं
दिलीप कुमार से पहले सायरा का दिल राजेन्द्र कुमार पर आया था। राजेन्द्र शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। सायरा की मां नसीम को जब यह भनक लगी, तो उन्हें अपनी बेटी की नादानी पर बेहद गुस्सा आया। नसीम ने अपने पड़ोसी दिलीप कुमार से कहा कि वो सायरा को समझाएं। हालांकि दिलीप साहब उस समय भी इतना व्यस्त रहा करते थे कि वह सायरा को भी नहीं जानते थे कि वह उनकी पड़ोसी हैं। और उन्होंने इसे हल्के में ही सायरा बानो को समझा दिया बच्ची समझकर। लेकिन सायरा बानो को जब दिलीप कुमार ने समझाया तो सायरा बानो दिलीप कुमार को ही दिल दे बैठी।