भारत में 93.5 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महामारी से निपट लेगी और देश को बचा लेगी। आईएएनएस/सी-वोटर के सर्वे में गुरुवार को यह बात सामने आई।
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया था।
आईएएनएस/सी-वोटर कोविड-19 ट्रैकर (सर्वे) के अनुसार, मोदी सरकार महामारी के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है लॉकडाउन के पहले दिन इस बात को लेकर विश्वास रखने वाले लोगों की कुल संख्या 76.8 प्रतिशत थी, जबकि वर्तमान में 21 अप्रैल तक यह आंकड़ा बढ़कर 93.5 प्रतिशत हो गया है।
16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच लोगों से पूछे गए सवालों पर आधारित सर्वे में पूछा गया, मुझे लगाता है कि भारत सरकार कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है इसके जवाब में 16 अप्रैल को 75.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा है, लेकिन देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इनकी संख्या में वृद्धि हुई और प्रतिशत बढ़ गया।
दिलचस्प बात यह है कि कुल मिलाकर सरकार को लेकर आत्मविश्वास में तेजी 1 अप्रैल को देखी गई, जब 89.9 प्रतिशत ने माना कि सरकार अच्छा काम कर रही है। 31 मार्च तक यह आंकड़ा 79.4 था।
ऐसे कठिन समय में हम सभी को सरकार व प्रशासन का साथ देना चाहिये। सरकार मीडिया के माध्यम से आपको कोरोना से बचने के लिये जिन भी बातों का ध्यान रखने का बोल रही है, उन सभी बातों का आप ध्यान रखें| इस समय में यह अति आवश्यक है कि फ़ेक न्यूज न फैलायें अन्यथा पालघर जैसी घटनाएं टाली जा सकें जो कि बच्चों की चोरी की फ़ेक न्यूज के कारण हुई।
# Stay Home, Stay Safe
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला
Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “Sadistic” कहने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी को दिलाया गया याद
Leave a Reply