शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वीडियो संदेश देशवासियों के साथ शेयर किया तो कई लोगों के प्रतिक्रियायें आयी। इसमें उन्होंने कहा कि अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए प्रकाश फैलाना है। इसलिए रविवार 5 अप्रैल को हमें रात 9 बजे 9 मिनट तक आप घर की लाइटें बंद कर दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या मोबाइल लाइट, टार्च जलानी है। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स मोदी की इस अपील का मजाक उड़ा रहे हैं, जिनमें अभिनेत्री तापसी पन्नू भी शामिल हैं।
New task is here ! Yay yay yayy !!!
— taapsee pannu (@taapsee) April 3, 2020
पीएम की अपील के तुरंत बाद तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “नया टास्क आ गया। याय याय याय।” हालांकि, इसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, “तुम्हारी नई फिल्म सुपरफ्लॉप होगी। याय याय याय।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “रिएक्ट तो ऐसे कर रही है, जैसे कहीं बिजनेस चला रही हो। पता है बहन घर ही हो, झाड़ू-पोंछा करना पड़ रहा होगा।”
एक यूजर का कमेंट है, “गुस्से में घर न जला देना। बाकी लोगों की चिंता है मुझे।”
एक ने लिखा है, “मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है। कर लो एक-दो टास्क। शायद इसी बहाने कोई पिक वायरल हो जाए।”
हमारी इस पोस्ट का उद्देश्य नकारात्मक विचारों को फैलान कतई नहीं है। आप सबसे निवेदन है कि आप सकारात्मकता से लोगों की पोस्ट पर प्रतिक्रियायें दे। विचारों का आदान प्रदान उन्नति के लिये आवश्यक है। अतः सबकी बातों को सुने और अपने विचारों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ व्यक्त करें|
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
Leave a Reply