टाटा समूह (रतन टाटा) अपनी उदारता और परोपकारिता के लिए जाने जाते है, और प्रतिकूल परिस्थितियों में हमेशा आगे नजर आते है। Covid-19 का प्रकोप बढ़ने के कुछ हफ़्तों बाद, आटोमोबाइल्स कंपनियों को आश्वस्त किया है कि यह मार्च और अप्रैल के लिए अपने अस्थायी श्रमिकों और दैडेली वर्कर्स के लिए पूरा वेतन सुनिश्चित करेगा|
एमएसएमई को तुरंत मिलेगा बकाया भुगतान
पिछले हफ्ते, टाटा संस के अध्यक्ष, एन चंद्रशेखरन (तस्वीर में दाएं), ने स्वीकार करते हुए कि महामारी ने समाज के कमजोर सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों पर एक बड़ा और गहरा वित्तीय प्रभाव डाला है| उन्होने सभी छोटी कंपनियों की बकाया राशि को जल्द ही भुगतान करने के लिये भी कहा है|
Trending on Twitter
Indian's to Grocery shop right now!#21daysLockdown #Grocery #IndiaFightsCorona #PMModiOnCorona #lockdownindia #K4Media pic.twitter.com/F5cu7Zbfop
— K4 Media & Technologies (@HiK4media) March 24, 2020
Leave a Reply