ये हैं अनिल अग्रवाल जी जिन्होंने महामारी से लडने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का एलान किया है| देश में कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए अब उद्योगपति भी सामने आ रहे हैं| आनंद महिंद्रा के बाद वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है|
वहीं इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा था कि वो सहयोगियों से फंड में पैसे देने को कहेंगे. उन्होंने कहा है कि वो अपनी पूरी सैलरी इस काम में लगाएंगे और आने वाले महीनों में और पैसे देंगे. उन्होंने अन्य उद्योगपतियों से अपील की है कि वो भी उनकी मदद के लिए आगे आएं जिन्हें सबसे ज़्यादा धक्का पहुंचा है.

अनिल अग्रवाल जी की घोषणा
मैं इस महामारी से लड़ाई के लिए 100 करोड़ देने का वचन दे रहा हूं। हमें देश की जरूरत के लिए वचन के तहत यह कर रहे हैं। यह वह समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है. बहुत से लोग भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं और मैं खासकर रोज कमाकर गुजारा करने वालों के लिए चिंतित हूं।
I am committing 100 cr towards fighting the Pandemic. #DeshKiZarooratonKeLiye is a pledge that we undertook & this is the time when our country needs us the most. Many people are facing uncertainty & I’m specially concerned about the daily wage earners, we will do our bit to help pic.twitter.com/EkxOhTrBpR
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) March 22, 2020
कौन हैं अनिल अग्रवाल?
अनिल अग्रवाल का जन्म बिहार में हुआ| उन्होंने मिलर हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. अग्रवाल वेदांत रिसोर्सेज पीएलसी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं|
आपको बता दें, भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक आठ लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है| कोरोनावायरस के लक्षण आम सर्दी जुकाम की ही तरह हैं| खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत इसके आम लक्षण हैं. इसको देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत देशभर के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है|
Trending on Twitter
Indian's to Grocery shop right now!#21daysLockdown #Grocery #IndiaFightsCorona #PMModiOnCorona #lockdownindia #K4Media pic.twitter.com/F5cu7Zbfop
— K4 Media & Technologies (@HiK4media) March 24, 2020