नन्हे हाथी ने दिखाई इंसानियत, शख्स को बचाने उतरा नदी में!

सोशल मीडिया पर अभी एक हाथी का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि केरल में इस हाथी को किसी ने पटाको वाला अनानास खिलाया। वह हाथी गर्भवती थी और वह अनानास खाने के बाद बीच नदी में उसने अपने प्राण त्याग दिए।

जिसके भी कानो तक यह ख़बर पहुँची उन सबको बहुत दुख हुआ। किसी ने नही सोचा था कि मनुष्य इतना नीच काम करेगा कि एक बेज़ुबान जानवर की हत्या ही करदे।

पर वही दूसरी ओर यह वीडियो है जिसके बारे में हम आपको बताएँगे। इस वीडियो में बहुत से हाथी नदी किनारे थे तभी उन्होंने एक व्यक्ति को नदी में देखा। वह आदमी नदी में तैर रहा था पर इन हाथियों को लगा कि वह आदमी पानी में डूब रहा है। फिर हाथी पानी में उतर आते है और अपने सूँड़ से उस आदमी को घसीटते हुए नदी के किनारे ले जाते है।

इस प्रेम भरे संदेश को देख कर हमें उस हाथी के लिए बहुत दुख होता है जिसे पटाको वाला अनानास खिला कर मार दिया गया। एक ओर जहाँ मनुष्य मानवता को भुलता जा रहा है वही दूसरी ओर जानवर हमें इंसानियत की सीख दे रहे है।

इस प्यारे वीडियो को पाँच लाख लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को ट्विटर पर ऐनिमल वर्ल्ड नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया। वीडियो के साथ लिखा गया कि -“ इस बेबी एलीफेंट को लगा कि शख्स नदी में डूब रहा है और वह उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। असल में हम उन्हें डिज़र्व नही करते।”

लोगों ने इस वीडियो को देख कर लिखा की जिस तरह ये हाथी हमारी जान बचा रहा है उसी तरह हमें इनकी जान बचानी चाहिए। किसीने लिखा कि मनुष्य ही प्रकृति के दुश्मन है। कुछ ने लिखा कि हम इस प्रेम के हक़दार नही है और हमें इनसे इंसानियत सिखनी चाहिए।

केरल के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वे व्यक्ति कौन थे पर इसी दौरान मनोरमा डेली से ऐसी ख़बर आ रही है कि उस हाथी को किसी ने पटाको वाला अनानास नही खिलाया था बल्कि उसे अपनी फ़सलो के बीच एक केमिकल के रूप में रखा था जिससे फ़सल अच्छे रहे और तब ही उस हाथी ने अनन्नास का सेवन कर लिया होगा। hairy girl


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *