सुशांता नंदा ने फिर अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में हम देखते है कि तीन पुलिसकर्मी एक मगरमच्छ को उठाकर जीप में रखते है। पर हम जानते ही है कि मगरमच्छ कितना विशाल होता है। ऐसे तो मगरमच्छ बँधा हुआ ही था, पर उसने मुँह से एक पुलिसकर्मी को मारा जिससे वह गिर जाता है। इसके बाद वह दूसरे पुलिसकर्मी को अपनी पूँछ से मारता है और फिर ख़ुद जीप से कूद जाता है।
Listen what the kid says “this is a job I will never do when I grow up."
For friends interested in taking up a job in Wildlife…. pic.twitter.com/7Dotgf7UBB— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 3, 2020
सुशांता ने वीडियो के साथ लिखा कि – “उन दोस्तों के लिए जो वाइल्डलाइफ़ में नौकरी लेने को इच्छुक है।”
इस वीडियो को 2800 लोगों ने आगे शेयर किया है और सारे दर्शक हैरान हो गए। buy viagra online