फिनलैंड की परिवहन मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता सना मरीन (34) को प्रधान मंत्री चुना गया। मंगलवार को उसे शपथ दिलाई जा सकती है। मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी।
27 साल की उम्र में सना मरीन मेयर बन गईं
मरीन ने टैम्परे विश्वविद्यालय से प्रशासनिक विज्ञान में मास्टर डिग्री की है। 27 साल की उम्र में वह टैम्परे की पार्षद चुनी गईं। उन्हें जून 2019 में परिवहन और संचार मंत्री नियुक्त किया गया था।
किम जोंग-उन रह चुके हैं सबसे युवा वैश्विक नेता
मारिन से पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन (35), सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले (37) और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (39) सबसे कम उम्र के राष्ट्राध्यक्ष थे। दुनिया के दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्रेनी ओलेक्सी होन्चरुक हैं। उनकी उम्र 35 साल है।
मरीन ने उम्र के सवाल पर संवाददाताओं से कहा-
मैंने अपनी उम्र या लिंग के बारे में कभी नहीं सोचा है। मैं विभिन्न कारणों से राजनीति में आया और लोगों का विश्वास हासिल किया।