'TikTok की ऐश्वर्या राय' ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

कोरोना वायरस के इस महामारी के समय लोग अपना वक़्त निकालने के लिए आज कल सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव हो गए है। चाहे वो इन्स्टग्रैम, फ़ेसबूक या टिक टोक ही क्यों ना हो।

ज़्यादा से ज़्यादा लोग टिक टोक का इस्तेमाल कर रहे है। नाम कमाने के लिए और फ़ेमस होने के लिए लोग तरह तरह के वीडियो पोस्ट कर रहे है जैसे अभिनेताओ के गाने गा कर या उनकी ऐक्टिंग करके। पर ख़ास बात ये है की हमें अब तक सलमान खान, शाह रूख खान, करीना कपूर और आमिर खान के डूप्लिकेट के बारे में पता था पर टिक टोक के माध्यम से हमें ऐश्वर्या राय की भी डूप्लिकेट मिल गई है। इनका नाम आशिता सिंह राठौर है।

@aashitasinghrathore♬ Apun Bola (From “Josh”) – Shahrukh Khan & Hema Sardesai

इन्होंने बहुत से अभिनेत्रियों की नक़ल की है पर ये ज़्यादा तर ये ऐश्वर्या राय की ऐक्टिंग करती है। इन्होंने ऐश्वर्या राय का जोश का गाना ‘अपुन बोले तू मेरी लैला’ में लीप-सिंक किया है।

टिक टोक में अकाउंट बनाने के बाद एक हफ़्ते में ही इनके 1600 फ़ॉलोअर्ज़ बन गए। इनके वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो रहे है और लोगों को पसंद भी आ रहे है। займ на карту без отказов круглосуточно


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *