शुक्रवार ,दोपहर समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें मुजफ्फरनगर जाने से रोकने की साजिश की जा रही है उन्हें व उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में बिना किसी कारण रोका गया है। केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे हेलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताएं दिल्ली में रोक कर रखा गया है और मुजफ्फरनगर जाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि भाजपा के एक बड़े नेता ने अभी-अभी यहां से उड़ान भरी है। हारती हुई भाजपा की यह हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।
हालांकि आधे घंटे बाद उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए बताया कि अब उन्हें उड़ान भरने की इजाजत मिल गई है और साथ ही कहा की सत्ता का दुरुपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है, आज का यह दिन समाजवादी संघर्ष के इतिहास में दर्ज रहेगा साथ ही , हम जीत की एक ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं । कुछ जानकारियों के अनुसार उन्हें दिल्ली में लगभग 1 घंटे से अधिक खड़ा रखा गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर 1:00बजे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख को आज मुजफ्फरनगर जाना था । पर उन्हें 2:30 बजे तक दिल्ली में ही खड़ा रहना पड़ा।वहां उन्हे प्रेस कॉन्फ्रेंस व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था। पर उनके हेलीकॉप्टर को समय पर उड़ान न भरने देने के कारण वह कार्यक्रम में देरी से शामिल हुए।