अक्षय कुमार ने अपने करीबी दोस्त सुनील शेट्टी के साथ किया कुछ ऐसा कि…….

बॉलीबुड की एक ऐसी जोड़ी जिसने साथ मिलकर 90 के दशक में बेहतरीन फिल्में दी थी। जोड़ी थी सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार और सादिगी भरे इंसान सुनील शेट्टी की। इन दोनों की जोड़ी एक से एक सुपरहिट फ़िल्मे दे रही थी….. लेकिन अक्षय कुमार की एक गलती की वजह सुनील शेट्टी ने इस जोड़ी को अलविदा कह दिया।

बॉलीबुड में इन दोनो की दोस्ती को लेकर खूब शोर-शराबा होता था । मीडिया में अक्षय और सुनील की जोड़ी के ही चर्चे होते थे। लेकिन इन दोनों की एक फिल्म आई ‘मोहरा’ , इसके बाद अक्षय और सुनील के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा।

ब़ॉलीबुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी और ब़ॉलीबुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार हमेशा एक दूसरे को सर्पोट करते हैं।

अक्षय ने सुनील के साथ कुछ ऐसा किया था

1994 में फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग चल रही थी । इस फिल्म के मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी थे। लेकिन सुनील शेट्टी का सीन इस फिल्म में बहुत कम था। इस फिल्म में सुनील विशाल अग्निहोत्री के किरदार निभा रहे थे औऱ फिल्म में सीन कम होने की वजह से सुनील शेट्टी पहले से ही थोड़ा टेंशन में थे, ऊपर से जब उन्हे पता चला कि इस फिल्मे में उनके कई सीन काट दिए गए है। जब फिल्म से सुनील शेट्टी के सीन काट दिए गए तो उस समय सुनील शेट्टी आगबबूला हो गए थे। इस फिल्म में सुनील के सीन को अक्षय कुमार ने ही डायरेक्टर से कहके कटवाए थे।

सुनील को जब पता चला…

जब सुनील शेट्टी को पता चला कि फिल्म मे से उनके सीन डायरेक्टर ने नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने उनके सीन कटवाए हैं, तो सुनील शेट्टी काफी गुस्सा हुए। लेकिन सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार से इस बार में कभी बात नहीं की। और फिल्म ‘मोहरा’ के बाद दोनो ने एक दूसरे से कई सालो तक बात नहीं की और ना ही दोनो ने एक साथ फिल्में की। अक्षय कुमार की एक गलती की वजह से सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की दोस्ती चकनाचूर हो गई। दोनो के बीच मनमुटाव हो गया और दोनो अपने – अपने काम में व्यस्त हो गए।

लंबे अंतराल के बाद सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने एक साथ फिल्में की । सन् 2000 मे दोनो फिल्म ‘हेरा फेरी’ में साथ नजर आएं। इसके बाद ‘फिर हेरा फेरी’ , ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी साथ नजर आए थे। और साल 2000 में दोनों की एक और फिल्म आई थी नाम था धड़कन, इस फिल्म ने खूब वाह – वाही बटोरी थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने अपने एक्टिंग के दम पर इस फिल्म में जान डाल दी थी। आज भी इस फिल्म के चर्चे होते हैं।

अब अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बीच सब कुछ ठीक है । दोनो के बीच 90 के दशक की तरह ही दोस्ती है । सुनील तो अब फिल्मों से दूर हैं लेकिन अक्षय कुमार हर साल सुपरहिट फिल्में देतें हैं। सुनील शेट्टी हमेशा अक्षय कुमार की फिल्मों को सुपरहिट होने की मनोकामना करते हैं । hairy girl


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *