कोरोना वायरस की दहशत के बीच पीएम मोदी ने मंगलवार (मई 12, 2020) शाम को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देने का ऐलान किया।
साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ कुछ और नहीं, ‘मेक इन इंडिया’ ही है जिसकी री-पैकेजिंग कर नया नाम दे दिया गया है। प्रधानमंत्री के संबोधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि –
नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए
सपनों के वो फिर से ढ़ेरों ढ़ेर बेच गए…
#MakeInIndia is now आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?
उनके ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने हमला बोला है। अनुपम खेर ने उनके ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कहा,
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग!
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग !! 🙂 https://t.co/Dcnjesrh5U— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 13, 2020
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग!
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग !!
आपको बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की ट्वीट कैसी लगी? क्या उनका ये कहना सही है? हमें कमैंट कर बतलायें| займы на карту срочно
Leave a Reply