बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की जोड़ी की चर्चा हमेशा की जाती है। इन दोनों की फिल्म ‘शोले’ में इनके जय और वीरू के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं। बॉलीवुड का एक दौर था जब धर्मेन्द्र और अमिताभ के साथ हर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहते थे।
अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र ने शोले, दोस्त, चुपके-चुपके, राम बलराम, सूरमा भोपाली, अंधा कानून जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इन दोनों की जोड़ी को लोग काफ़ी पसंद करते हैं।
अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की एक फिल्म आई थी ‘शोले’। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रमेश शिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और गब्बर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। इस फिल्म में जय के किरदार को अमिताभ बच्चन ने तो वीरू के किरदार को धर्मेन्द्र ने निभाया था।
इस फिल्म को लेकर वीरू यानी धर्मेन्द्र का कहना है कि उन्होंने जय के कैरेक्टर के लिए अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म मेकर्स से सिफारिश की थी। कुल मिलाकर धर्मेन्द्र का कहना है कि उन्होंने ही अमिताभ बच्चन को ‘शोले’ फिल्म दिलाई है।
धर्मेन्द्र ने टीवी चैनल आजतक के प्रोग्राम में आकर कहा था कि “आज अमिताभ कहते हैं कि मैंने फिल्म शोले में उनके लिए सिफारिश की थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने ये नहीं कहा था, अब लोग उन्हें ही महान कहेंगे हैं ना की मुझे”। धर्मेन्द्र चाहे जो सोचे लेकिन अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र दोनों ही हमारे लिए महान हैं। दोनों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया है। फिल्म शोले के लिए अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र दोनों बराबर बधाई के पात्र हैं। दोनों ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है। दोनों ने ही कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। buy over the counter medicines