एक ऐसा स्टार्टप जिसके बारे में सुनके आप दंग रह जाएँगे। हमने बहुत से नए स्टार्टप सुने होंगे परंतु इतना अनोखा?
यह कहानी है पूजा कौल की । गधो को हम तुच्छ समझते है पर इन्होंने गधे के दूध से अपना स्टार्टप शुरू किया । आम तौर पर हम देखते है की गधो को नाकारा समझा जाता है परंतु पूजा कौल ने गधो का महत्व समझा और उनके दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट बनाके उसे बेचने का व्यापार शुरू किया ।
पूजा कौल महाराष्ट्र में रहती है। पढ़ाई पूर्ण होने पर इन्हें घर में रहते हुए ही कुछ करना था। इसी ऊर्जा के साथ इन्होंने रीसर्च शुरू किया।
अपने बिज़्नेस के रीसर्च के दौरान इन्हें पता चला की मिस्ऋ की रानी बहुत रूपवती थी । गहराई में जाने के बाद मालूम हुआ की वे गधे के दूध का प्रयोग करती थी। और यहीं से पूजा को प्रेरणा मिली और उन्होंने – ‘आर्गेनिको’ की शुरुआत की।
गधे के दूध में विटामिन सी , ए , बी और ओमेगा 3 का होना त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है । यह हमारे त्वचा को सुंदर एवं मुलायम बनाते है बल्कि त्वचा के दागो पर भी असर दिखाते है।
गधे का दूध तीन हज़ार रुपय प्रति लीटर हुआ करता था। इन्होंने मोल भाव करते हुए किसानो से बात की जो गधो को पालते है और उन्हें दो हज़ार प्रति लीटर के लिए मनाया। इन्हें कुछ दस किसानो का साथ मिला और इन्होंने काम शुरू किया।
वे एक गधे से रोज़ दूध नही निकलवाती थी क्योंकि उससे वह गधा कमज़ोर हो जाएगा और उसके बच्चों को भी सही पोषण नही मिलेगा।
इन्होंने प्लान किया था की इन्हें सौ किसानो की आवश्यकता पड़ेगी जिससे इनका काम सरलता से आगे बढ़ेगा।
पूजा के लिए यह मुश्किल भी था क्योंकि वह एक महिला थी और रोज़ प्रातः काल उठ कर दूध लाना इन्हें सुरक्षित नही लगता था । परंतु समय के साथ उनका यह भय निकल गया । इसके अतिरिक्त समाज के लोग भी तरह तरह की बाते करते थे । यह जिसे भी अपने काम के बारे में बताया करती वह इनके काम पर मज़ाक़ उड़ते हुए हंस देते । पर जैसे ही काम सफल होने लगा लोग सिर्फ़ चुप नही हुए बल्कि इनके काम में इनका साथ देने लगे। उनके साथ उनके क्लास्मेट ऋिषभ यश तोमर भी थे।
इस दूध को तैयार करके वह साबुन , चारकोल और हनी सोप बेचने लगी। ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन दोनो प्लाट्फ़ोर्म पर बेचती थी जिससे उनके पास ग्राहक आते रहे ।
इन्होंने 25 से 50 वर्ष की महिलाओं को अपना टार्गेट बनाया जो अपनी त्वचा के लिए अलग अलग प्रॉडक्ट्स पर ख़र्च कर सकते है पर किसी प्रॉडक्ट से संतुष्ट नही हो पाए है।
आज पूजा अपने व्यवसाय में बहुत ख़ुश है क्योंकि उन्हें तरक़्क़ी भी मिल रही है साथ ही नाम और इनाम भी मिल रहे है। इनाम की राशि को यह अपने काम पर ही लगती है जिससे यह ओरगनिको को एक बड़ा रूप दे सके। быстрые займы онлайн
Leave a Reply