क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज से पहले आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है, यह एक डिजिटल मुद्रा है जिसे हम देख व छू नहीं सकते पर स्टोर कर सकते हैं. यह करेंसी डिजिटल तरीके से काम करती है. इसका जन्म 2009 में सतोषी नाकामोतो नामक व्यक्ति ने की थी. शुरुआत में इसे इतना महत्व नहीं दिया गया लेकिन अब काफी लोगो ने डिजिटल मुद्रा में दिलचस्पी ली और निवेश करना शुरू कर दिया.
क्रिप्टो एक्सचेंज क्रिप्टो करेंसी के बाजार का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और कई क्रिप्टो एक्सचेंज भारत में भी काम कर रहे हैं जैसे wazir x. पिछले कुछ समय से जो तेजी क्रिप्टो बाजार में देखी गई है उसके कारण बहुत से लोग इसकी और खींचे चले जा रहे हैं और जो लोग डिजिटल मुद्रा में कभी निवेश भी नहीं करना चाहते थे वह लोग भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
ऐसे काफी कम देश हैं जिन्हें क्रिप्टो करेंसी में इतनी उपलब्धता मिली है लेकिन भारत में यह काफी चर्चित व लोकप्रिय है जिसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चिंता भी जताई है इस चिंता के बावजूद लोग इसमें बड़ी मात्रा से जुड़ रहे हैं और निवेश कर रहे हैं. बढ़ते हुए बाजार को देखकर निवेश करना सही नहीं है, निवेशकों को निवेश करने से पहले क्रिप्टो बाजार के हर पहलू को बारीकी से जांच लेना चाहिए.
क्रिप्टो एक्सचेंज:
अब हम जानेंगे कि क्रिप्टो बाजार में क्रिप्टो एक्सचेंज का क्या काम है यह क्रिप्टो बाजार में इतना महत्वपूर्ण क्यों है? क्रिप्टो एक्सचेंज एक ऐसी जगह या कहे की प्लेटफार्म है जहां क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग की जाती है. ज्यादातर निवेशक क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में रुचि रखते है. ट्रेडिंग का अर्थ है कि हम से क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए दूसरी करेंसी जैसे क्रिप्टो टोकन, रुपया, डॉलर आदि खरीद व बेच सकते हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज खरीदने वाले व्यक्ति या समूह और बेचने वाले व्यक्ति या समूह के बीच मध्यस्थता का काम करते हैं और खरीद-फरोख्त कराने के बाद जो कमीशन मिलता है वह इनकी आय का स्त्रोत होता है.
उदाहरण: एक ब्रोकर घर खरीदने वाले और बेचने वाले के बीच मध्यस्थता का काम करता है और उसे डील होने के बाद कमीशन मिलता है क्रिप्टो एक्सचेंज भी इसी तरह काम करता है.
क्रिप्टो एक्सचेंज किस तरह काम करता है:
यह ब्रोकरेज फर्म की तरह काम करता है व खरीदार और विक्रेता के बीच का माध्यम है. निवेशक एक्सचेंज को किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं जैसे कार्ड के जरिए यूपीआई या पैसे डिपाजिट के जरिए.पेमेंट का हर माध्यम क्रिप्टो एक्सचेंज स्वीकार करता है. क्रिप्टो एक्सचेंज यह सुविधा निवेशकों को उपलब्ध कराते हैं उसके बदले में निवेशक क्रिप्टो एक्सचेंज को फीस देते हैं.
ट्रेडिंग अकाउंट:
अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो ट्रेडिंग अकाउंट खोलना जरूरी है जोकि बहुत आसान है. लेकिन अगर आपको सबसे बेहतर क्रिप्टो एक्सचेंज में अकाउंट खोलना है तो इसके लिए आपको रिसर्च करना जरूरी है ताकि आपको बेहतर बेनिफिट्स मिले.
अगर आप wazir x में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले अपने स्मार्टफोन से wazirx ऐप डाउनलोड करना होगाऔर उसके बाद आपको उसमें साइन अप करना होगा .साइन अप के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी और एक पासवर्ड डालना होगा ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे. इसके बाद आपको एक मेल आएगा जहां वेरीफाई का ऑप्शन होगा वहां क्लिक करें फिर आपके सामने एक चेक बॉक्स आएगा जिसे कंफर्म करने से पहले आपको सावधानीपूर्वक सभी terms व कंडीशन पढ़ने होंगे. उसके बाद wazir x आपको केवाईसी करने को कहेगा ताकि आपके साथ कोई धोखाधड़ी ना हो सके.
अगर आप coin switch kuber में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले प्लेस्टोर से kuber ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद क्रिएट अकाउंट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है वह ओटीपी डालने के बाद आपको एक पिन सेट करना होगा उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
अकाउंट बनने के बाद आपको केवाईसी प्रोसेस से गुजरना होगा. केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड ,बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड चाहिए होगा.
क्रिप्टो एक्सचेंज द्वारा दी गई सुविधाएं:
भारत में wazir x, coin switch kuber ,unocoin जैसे एक्सचेंज मौजूद है. wazir x पर कस्टमर आसानी से कॉइन खरीद ,बेच व ट्रेड कर सकता है. wazir x अपने निवेशकों को सीधे-सीधे ट्रेडिंग करने का भी मौका देते हैं जिसमें एक निवेशक दूसरे निवेशक के साथ ट्रेडिंग कर सकता है सबसे अच्छी बात यह है कि क्रिप्टो करेंसी को हम ट्रेडिशनल करेंसी में भी कन्वर्ट कर सकते हैं.
Leave a Reply