उज्जैन की बड़नगर तहसील के पास स्थित पेलमपुर गांव में खुलेआम सांप्रादायिकता फैलाने वाली तस्वीरें आई हैं. इस गांव के बाहर पोस्टर लगा दिया गया जिस पर लिखा था “मुस्लिम व्यापारियों का इस गांव में प्रवेश निषेध है- आज्ञा से समस्त गांववासी पेलमपुर”.
हांलाकि जब पुलिस को पता लगा तो इस पोस्टर को तुरंत हटवाया गया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.