जब 'पाकीज़ा' के गाने के रीमिक्स पर आतिफ असलम से नाराज हुईं लता मंगेशकर

आज कल बॉलीवुड में पुराने फ़िल्मी गानों का रीमिक्स बनाने का चलन जोरों पर है। लगभग हर फिल्म में बॉलीवुड के किसी न किसी पुराने गाने को रिक्रिएट करके परोसा जा रहा है। अब जाहिर है कि ये गाने किसी को पसंद आने वाले हैं और किसी को नहीं।

साल 2018 में आयी फिल्म ‘मित्रों’ का एक गाना काफी चर्चा में रहा। इस जो कि लता जी के गाये एक सुपरहिट गाने का रीमेक है। जहाँ कुछ लोगों को ये गाना पसंद आया तो वहीँ कुछ लोगों ने इस गाने को सिरे से नकार दिया है।

फिल्म ‘मित्रो’ का यह गाना 70 के दशक की एक सुपरहिट फिल्म ‘पाकीज़ा’ के गाने ‘चलते-चलते यूँ ही’ का रीमेक है। फिल्म में इस गाने को बिलकुल ही नए अंदाज में परोसा गया है।  इस गाने के लिए म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बाग्ची ने दिया है। और इस गाने में आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है। रीमिक्स किया हुआ ये गाना जैकी भगनानी और कृतिका कामरा पर फिल्माया गया है।  इस गाने को लेकर ऑडियंस का रेस्पॉन्स मिला जुला रहा. हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय गायिका लता जी पाकीज़ा के गाने के रीमिक्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

लता मंगेशकर, “बोलीं “पुराने गानों  के रीमिक्स पर होता है दुःख”

दरअसल साल 1972 में आयी फिल्म पाकीज़ा के इस गाने में आवाज लता जी ने दी थी। जब इस गाने को लेकर लता मंगेशकर जी से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक ये गाना सुना नहीं है, और मै इसे सुनना भी नहीं चाहती हूँ। पुराने गानों को तोड़ मरोड़ कर उन्हें नया बनाकर चलाने का रिवाज मुझे बिलकुल पसंद नहीं है।

आगे लता जी ने सवालिया लहजे में कहा कि गाने को तोड़ने मरोड़ने में क्रिएटिविटी कहाँ है? मैंने सुना है कि गानों में म्यूजिक बदल दिए जाते हैं। लिरिक्स बदल दिए जाते हैं. लेकिन ये सब किससे पूछकर किया जाता है और किसकी सहमति ली जाती है इन्हे बदलने के लिए?

लता जी ने आगे कहा कि उस समय गाने को हिट बनाने के लिए लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज़र्स की रचनात्मकता थी। जो बन चूका है उसे बदलने का नैतिक अधिकार किसी को नहीं है।

आपको बताते चलें कि साल 1972 की इस फिल्म पाकीज़ा में मीना कुमारीं लीड रोल में थीं। इस फिल्म के गाने चलते-चलते में आवाज लता जी ने दी थी और गाने के बोल लिखे थे कैफ़ी आज़मी ने। इस गाने को मीना जी के बेहतरीन प्रदर्शन और लता जी की आवाज के लिए जाना जाता है।

इससे पहले फिल्म सत्यमेव जयते में एक रीमिक्स किया हुआ गाना दिलबर-दिलबर सामने आया . यह गाना साल 1999 की फिल्म सिर्फ तुम का है। इस गाने में आवाज अलका यागनिक ने दी थी  इस गाने के बारे में जब अलका जी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे नया गाना क्यों नहीं बना सकते? किसी पूराने हिट गाने को नया बनाकर उसे दोबारा हिट कराने की क्या जरूरत है? वैसे फिल्म सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं।

(इस पोस्ट में बताई गयी सारी बातें इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार लिखी गईं है। इस पोस्ट से जुडी कोई भी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ साझा कर सकते हैं। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करें।) займы на карту срочно


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *