कोरोनावायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन को अब धीरे धीरे पूरे देश से उठाया जा रहा है। अब देश खुलने की तैयारी कर रहा है। इसी प्रकार प्रार्थना स्थल भी खुल रहे है।
मध्य प्रदेश राज्य में मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर में सेंसर वाली घंटी लगाई गई। इससे घंटी को छूने की आवश्यकता नही पड़ेगी और कोरोनावायरस का कुछ ख़तरा कम होगा। सेंसर के कारण यदि कोई घंटी के आस पास भी पहुँचता है तो घंटी ख़ुद ही बज जाएगी।
इसे बनाने में सोशल वर्कर – नाहरू खान का हाथ है। इनके मन में आया कि एक ओर जहाँ मस्जिद से नमाज़ पढ़ने की आवाज़ आ रही वही दूसरी ओर मंदिर शांत है क्योंकि वहाँ घंटी छूने की अनुमति नही है। इसलिए इन्होंने इस सेन्सर का निर्माण किया। जिससे कोरोना वायरस का ख़तरा भी टला रहेगा और भक्त घंटी भी बजा पाएँगे।
यह देश का पहला मंदिर है जहाँ सेन्सर की घंटी लगाई गई। इससे अगर व्यक्ति अपना चेहरा या हाथ ही दिखा दे तो भी घंटी बज जाती है। इस घंटी को बनाने में तीन दिन लगे।
नाहरू खान की ख़ूब प्रशंसा की जा रही है। लोग इन्हें बहुत सम्मान भी दे रहे है और क्यों ना दे वे इसके हक़दार भी है। займ на карту