हर साल राखी के पर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सारी महिलाएं राखी भेजती हैं। इस बार भी मोदी को राखी भेजने की तैयारियों में महिलाएं लगी हुई हैं और अपने हाथों से पीएम के लिए राखी बना रही हैं। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने बेहद ही सुंदर राखियां अपने हाथों से बनाई है और ये राखियां मोदी जी को भेजी गई है।
ये राखी मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में बनाई गई है। इस फाउंडेशन की और से हर साल मोदी को मुस्लिम महिलाएं राखी भेजती हैं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन के अनुसार वो साल 2013 से पीएम मोदी को राखी भेज रहे हैं और इस साल भी उन्होंने मोदी को राखी भेजी है।
चीन की राखियों का बहिष्कार किया
इस बार मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने चीन की राखियों का बहिष्कार किया है और लोगों से अपील की है कि वो भी अपने हाथों से राखी बनाएं। इन महिलाओं ने एक साथ मिलकर सितारा, टिक्की, गत्ता, लैस और कई तरह की तस्वीरों का प्रयोग कर ये राखियां तैयार की है।