भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी गतिरोध के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (WEIBO) छोड़ दिया है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि अकाउंट से पीएम मोदी का फोटो और सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं। हाल ही में सुरक्षा के मुद्देनरज भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि वीबो पर पीएम मोदी के अकाउंट का क्या होगा? अब इन लोगों को पीएम मोदी की ओर से जवाब मिल गया है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा उठाया गया ये बड़ा कदम है।

पीएम मोदी ने कुछ साल पहले ही वीबो पर अकाउंट बनाया था। अब पीएम मोदी का वीबो अकाउंट खाली नजर आ रहा है। अब उसमें न ही पीएम मोदी की कोई फोटो है और न ही कोई पोस्ट। बताया जा रहा है कि अकाउंट की सारी पोस्ट डिलीट कर दी गई हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने मंगलवार को ही टिकटॉक (TIKTOK) समेट 59 चाइनीज ऐप पर सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर प्रतिबंध लगा दिया।