करोना के चलते पहले तो लॉकडाउन हुआ और अब ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। बढ़ती महामारी की वजह से पूरा देश संक्रमित हो रहा है। इसके चलते रेल विभाग ने भी अपनी तरफ से एक उचित कदम उठाने की सोची है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि हमने जो भी पैसे टिकट के लिए खर्च किये, वह कहां गए?। घबराइए मत और सबर रखिये, आपके जो भी पैसे बनते हैं। वह आपके पास जल्द वापस आ जाएंगे। रेल विभाग ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के दौरान जनता तक यह सन्देश पहुंचाया कि उनके पास 45.20 करोड़ जमा हो गए हैं। जल्द ही रेलवे विभाग आईआरसीटीसी कि मदद लेकर लोगों तक उनके पैसे को वापस पहुंचाएगी। अब आप चिंता मुक्त हो सकते हैं।
30 जून तक ट्रेने बंद
अभी कुछ दिन पहले ही रेल विभाग अफसरों ने यह साफ ऐलान कर दिया था कि 30 जून से पहले जितने भी टिकट कराए गए हैं। वह सारे कैंसिल कर दिए जाएंगे। उसके बाद के जो टिकट है वह रखे जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े रेल विभागों में भारत का भी नाम आता हैं। इसके बावजूद भी अगर वह इतना बड़ा कदम उठा रही है। तो इसका मतलब यही समझा जा सकता है कि दिक्कत अब ज्यादा बढ़ रही है।
जवानों और मज़दूरों वाली ट्रेने जारी
आपको बता दें कि स्पेशल ट्रेनें वैसे ही चलती रहेंगी। यह वह ट्रेने हैं जो मजदूरों को घर पहुंचाने मे सहायता कर रही थी। उनमे कोई भी रोकथाम नहीं की जाएगी। उसमें कुछ ट्रेनें जवानों को भी ले जाती हैं. लेकिन उसके अलावा जितनी भी ट्रेने है। वह सब अब बंद कर दी जाएंगी।
पता लगाकर करेंगे पैसा वापस
21मार्च के बाद जो भी टिकट बुक कराये गए हैं। वह सभी रद्द कर दिए जाएंगे। जितने भी लोगों ने टिकट बुक कराया है, उनका पता करवाया जाएगा। पता लगाने के बाद एक-एक करके वह उनको उनके पैसे लौटा देंगे। साथ ही साथ उसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा ताकि अगर आगे जरूरत पड़े तो वहां उसको इस्तेमाल कर सके।
3 दिन से बढ़ाकर सीधा 6 महीना
खुशखबरी यह हैं कि जिन लोगो के टिकट 6 महीने से पहले रद्द होंगे उन्ही को पैसे दिए जाएंगे। मतलब सीधा 3 दिन से बढाकर 6 महीना तक, अब आप टिकट कैंसिल कराके पैसे वापस ले सकते हैं। जब तक हालात सही नहीं होते तब तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। payday loan
Leave a Reply