न्यूज़ वाले किस हद तक गिर सकते हैं इस बात से तो अब पूरा देश वाकिफ हो चुका है। वो ऐसे मुद्दों को एक बड़ी खबर मे बदल देते हैं जिनके बारे मे शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। वो कहते हैं ना राई का पहाड़ बनाना, यही कहावत सच साबित होती हैं उनके साथ । एक बार को तो चलो छोटे मुद्दे उठाना ठीक भी है क्योंकि यह आम जनता के मन मे ज़्यादा प्रभाव नहीं डालते। परंतु, ऐसे बड़े मुद्दों को उठाना (जैसे दाऊद इब्राहिम की मौत) बहुत ही गलत हैं।
दाऊद इब्राहिम के बारे में कौन नहीं जानता होगा। उसका नाम ऐसा है जिससे देश का बच्चा-बच्चा डरता हैं। उसने कुछ ऐसे हैरतअंगेज बम धमाके करा रखे हैं जिससे सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी लोगों के मनों में उसके नाम का खौफ बना हुआ है। दाऊद के बारे में अक्सर कई कहानियां छपती रहती है। कभी उसका नाम फिल्मी सितारों के साथ जोड़ दिया जाता है तो कभी किन्हीं और चीजों के साथ। लेकिन अभी उसका नाम जिस मुद्दे के साथ जोड़ा गया है। उसको सुनकर आप भी हैरान रह गए होंगे।
अभी कुछ ही दिन पहले ट्विटर पर कुछ संवादाताओं ने यह ट्वीट किया था कि दाऊद इब्राहिम की मौत हो चुकी है और उसकी मौत का कारण करोना है। हमेशा की तरह यह भी झूठ था!!लेकिन अगर यें झूठ हैं तो फिर सच क्या था? आइए जानते हैं।
कहते हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन, दाऊद इब्राहिम का घर कराची के क्लिफ्टन या डीएचए इलाकों में से एक इलाके मे है। उसी से संबंधित यह खबर जारी गई थी कि दाउद को करोना हो गया है और उसको कराची के एक अस्पताल में 29 मई को भर्ती करा दिया गया था। परन्तु, कुछ दिन बाद ही इसके चलते उसकी मौत हो गयी थी। साथ मे यह भी बताया गया था की उसको पहले से ही फेफड़ों से जुड़ी बीमारी भी थी।
सच क्या है?
तो सच यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। ना ही वह किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ना ही उसको कोई बीमारी या करोना था। इस बात का पुख्ता सुबूत देते हुए उसके भाई अनीस ने आईएएनएस को खबर पहुंचाते हुए यह बयान दिया कि उसका आंतकी भाई अभी भी जिन्दा हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान के एक संवादाता ने इस खबर का ऐलान भी किया था कि जिन इलाकों में दाऊद का घर है, उन इलाकों में ऐसी कोई भी हलचल नहीं देखी गई है जिससे यह साबित हो सके की उसकी मौत हो चुकी है।
वहां के आला अफसरों ने भी इस बात की पुष्टि करवाई है कि दाऊद इब्राहिम और उसका परिवार जिन्दा है। और यह जो भी खबरें उसकी मौत के बारे में फैलाई गई है वह सब झूठ है!!
इन्ही सब चीज़ो की वजह से ही आज लोगों का भरोसा न्यूज़ से उठ चुका है!! займ на карту
Leave a Reply