कोरोना वायरस की वजह से पुरे विश्व की इकॉनमी हिली हुई हैं. भारत में भी हालात बहुत खराब हैं. यहाँ कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा हैं. यदि हालात कंट्रोल में नहीं आए तो आगे इसे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता हैं. इस लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार गरीब वर्ग के लोग झेल रहे हैं. ये गरीब लोग डेली पैसा कमाकर खाने वाले लोग हैं. लॉकडाउन की वजह से इनके खाने पिने तक के लाले पड़ गए हैं. इनके पास ना तो कोई बैंक बैलेंस होता हैं और ना ही कोई ज्यादा इकठ्ठा किया राशन पानी होता हैं. ऐसे में इन गरीब मजदूरों की मदद के लिए सलमान खान (Salman Khan) महीसा बन आगे आए हैं.
आप लोगो को सलमान खान का वो फेमस डायलाग याद हैं ‘एक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता..’ अब सलमान ने अपने इस फ़िल्मी डायलाग का पालन रियल लाइफ में भी किया हैं. कुछ दिनों पहले सलमान ने ये घोषणा की थी कि वे लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की सहायता करेंगे. अब बीते मंगलवार सलमान ने अपने इस वादे को पूरा भी कर दिया हैं. दरअसल सलमान ने 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाए हैं.
जानकारी के अनुसार सलमान ने 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये जमा किए हैं. इसके साथ ही सलमान ने वादा किया हैं कि वे अगले महीने यानी मई में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये जमा करवाएंगे. मतलब इन दो महीनों में सलमान मजदूरों को टोटल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे. सलमान की तरफ से उठाया गया ये कदम सच में सराहनीय हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी बहुत तारीफ़ हो रही हैं.
सूत्रों की माने तो सलमान ने फिल्म्स प्रोडक्शन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयीज के जनरल सेकेट्री अशोक दुबे से कुछ दिनों पहले मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे थे. इसके बाद 6 अप्रैल के दिन 19000 मजदूरों का बैंक डिटेल्स सलमान के पास पहुंचा था. इसके अगले दिन यानी 7 अप्रैल की शाम को सलमान ने 16000 मजदूरों के अकाउंट में प्रति मजदूर 3000 रुपये जमा करवा दिए. इतना ही नहीं सलमान ने अशोक दुबे से बातचीत कर इन दिहाड़ी मजदूरों को राशन-पानी का बंदोबस्त भी अलग से करने को कहा था.
गौरतलब हैं कि इस समय देश बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें जैसे अक्षय कुमार, आमिर खान, कार्तिक आर्यन इत्यादि लोगो की मदद के लिए आगे आए हैं. देशभर में कई एनजीओ भी गरीबों को राशन पानी उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में सभी देशवासियों को साथ मिलकर काम करना होगा. कोरोना को हारने का और देश की इकॉनमी को दुबारा पटरी पर लाने का बस यही एक उपाय हैं. इसलिए आपसे भी गरीबों की जो सहयता हो सके वे जरूर करिएगा.
Download Education Games for Kids
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं| unshaven girl
Samay grah aur mirtu kisi ka intgar Nahi krta.
Sab upar Wale Ke hath me h
Hi request to say that I am known to me that you couson brother to death very sad feel.
Please you request to me help you for money because this time everywhere are lockdown and so plz help me for money.
Bhut hi dukh ki bat h,Bhagban Abdulah bhai ki aatma ko shanti de.Love u Abdulah bhai.
Hello sir I am a poor man plz help me
Good evening sir
Sir please help me iam very poor families total families of six parents..HM lok ka pariewar sab ki sabh berojgar hai sir hm lok ko lockdown ka karan se buhut takalif ho raha hai..hat mi ek paisa v nahe hai kya khaiga gar mi kuch v nahe hai..agar koi muhje madaat karna chaho tho es number 6909424214 per jurut call kejeyei please…