अभी कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी और कोरोना से बचने के लिये खुद को मजबूत बनने को कहा|
प्रधानमंत्री मोदी की बातें किसी को तो देवपुरुष की वाणी लगीं तो किसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई| इन सब के बीच प्रधानमंत्री के संबोधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि –
नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए
सपनों के वो फिर से ढ़ेरों ढ़ेर बेच गए…
#MakeInIndia is now आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?
नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए
सपनों के वो फिर से ढ़ेरों ढ़ेर बेच गए…#MakeInIndia is now आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या? pic.twitter.com/2yQhaaJyNF— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 13, 2020
आपको कांग्रेस नेता शशि थरूर की ट्वीट कैसी लगी? क्या उनका ये कहना सही है? हमें कमैंट कर बतलायें| займы онлайн на карту срочно
हिंदुस्तान के तमाम एमपी एमएलए नेतागण किसी ने मजदूरों की झोली में कुछ रुपए डाले हैं क्या खाली एक दूसरे के ऊपर भोंकते रहते हैं इनसे मजदूरों की मिडिल क्लास लोगों की जरूरतें पूरी हो जाएगी क्या इन्हें खाली अपनी रोटी सेकना आता है एक बात बता दो जिस दिन जातिवाद हट जाएगा ना इन लोगों को रास्ता भी नहीं मिलेगा चलने के लिए यह लो खाली मिडिल क्लास वालों को जातिवाद में उलझा के रखे हुए हैं
God knows vo din kab aayega.
Us din hogi asli Aazadi.
Insaan apne skill n works se jaana jaayega naaki jaati se.
Oo bhai Rahul na lala gare beshi ne panchat karta Congress. Vada ne avade 6 garethi bar Nikade ne Jo pa6e Khabar padse
कया गलत कहा मोदी जी ने,यही कीअपने देश की बनी हुई चीजें ही खरीदें।मेक इन इन्डिया मैसेज मे उन्होंने बाहर के देशों को निमंत्रण दिया था कि वह भारत में आकर उद्योग लगाएं हम आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं गे।अगर इस तरह भारत आत्मनिर्भर होसकता है तो इन महाशय को किया तकलीफ है।इन महाशय की रोजी रोटी सयासत है।
कांग्रेस की नजर में देश या देश की समस्या से बढ़ कर उसकी और उसके नेताओं की मनोदशा को दर्शाता हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना आता हैं कलतक 66हजार ककरोड़ का पैकेज मांगने बाले कांग्रेसी उन्हें अब 20 लाख करोड़ का पैकेज कम दिख रहा हैं क्योंकि इससे ज्यादा का तो वह घोटाला कर चुके हैं भगवान सद्बुद्धि दे इन कांग्रेसी को ताकि देश के प्रति रचनात्मक विपक्ष की भुमिका निभाये और देश को प्रगति की राह में अग्रसर करे
धन्यवाद
कभी किसी ने सोचा था की 20 लाख करोड हम इस समय आर्थिक सुधारो के लिये दे सकते हैं ..modi is modi
Modi hai to mumkin hai
Sahi Kaha sir
Ye log satta biyog me ye sab congresi pagal ho gaya hai sabhi congress ko agra Pagalkhana bheja jay.modiji ki ek bhi achhai ka prashansa nahi kiya. Ye desh ka sabse bara gaddar hai. Musalman ko barbad karne bala yehi sab hai. Ye log ka satta to jeete ji kabhi nahi aayga .
ऐसा है थरूर जी हमेशा मोदी जी को लेकर कुछ ना कुछ कहते रहै है लेकिन इस बार मेरे जैसे भक्तो ने भी मोदी जी की बातों का बौद्धिक विश्लेशण किया तो पाया कि थरूर जी कोई गलत नही कह रहै है.
थरूर के खोले चले जाइये
I am agree with Mr. Shasi tweet. Shall Mr. Modi explan how middle class businessman who invested 2 to 3 lakh rupees in their business will get benefit from his package. Shall Mr. MODI explain through his Mudra loan yojana why not providing loan to coustomer. Why the rule of mudra loan not clear for middle class businessman. SHALL MR.Modi explain why not till date after verification of ratoncard distributed among people and why not tha get ration in such Type of covid19 disaster. SHALL MR. Modi explain if every state has short of fund to run their ecnomie with 40 days lockdown so how middle family can run their livehood in such lockdown. I am full supporter of Mr. MODI but few questions I can’t understand why Mr. MODI NOT realise such Type of problem of common man. Why he only give incouragement to big business family. If we talk about make in India we should to judge with everyone. Please someone convey my massage to Mr. MODI AND he provide me the solution please. I already mentimention my mail id and all wait for reply.