बच्चों को ‘कोरोना’ से बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं चीन के स्कूल?

हम जानते ही है की कोरोनावायरस का जन्म वूहान , चीन से हुआ और अब ये पुरे विश्व मे फैल चुका है। विश्व के हर देश कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार उपाय खोज रहे है। कोरोनावायरस से जब संसार मुक्त हो जाएगा , दुनिया का रूप अलग ही होगा ।

इस महामारी के दौरान चीन ने कुछ ऐसे क़दम उठाए जिसके कारण इन पर समस्या कुछ कम हुई। कड़े लॉकडाउन के बाद जब चीन ने लॉकडाउन के अंत की घोषणा की तो स्कूल भी खुल गए। किंतु ख़तरा अब भी है । स्कूल मे छात्रों की सुरक्षा का सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। जब भी कोई छात्र स्कूल मे प्रवेश करेगा तो बिल्डिंग मे घुसने के पूर्व उसके जुतो को सैनिटाइज किया जाएगा। फिर हाथो को साफ़ करके उनके कपडे और बैग को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद ही छात्र स्कूल के बिल्डिंग में प्रवेश कर सकते है।

इस पूरे दृश्य को 45 सेकंड के एक वीडियो के रूप मे बनाया गया। इसे टिकटॉक के माध्यम से बनाया गया । इस वीडियो को 50 हज़ार से अधिक लोग देख चुके है और 2 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कई भारतीय लोगों ने इसे शेयर करते हुए अन्य लोगों को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समझाया की उन्हें भी ऐसे ही सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए।

भारत मे सरकर ने स्कूल, कॉलेज एवं युनिवरसिटी मे परीक्षा लेने के लिए भी व्यवस्था करने को कहा। जो कॉलेज ओनलाइन परीक्षा ले सकते है उन्हें अनुमति दी जाएगी अन्यथा उन्हें सोशियल डिस्टनसिंग को ध्यान मे रखना होगा। अलग राज्यों मे संक्रमित लोगों के अनुसार स्कूल और कॉलेज को बंद किया गया। अधिकतर स्कूल और कॉलेज अगस्त तक बंद रहेंगे। займ на карту срочно без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *