लॉकडाउन के कारण पूरे देश मे लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। पूरे देश को कई अलग अलग ज़ोन मे बाँटा गया है । संक्रमित लोगों के अनुसार इसे अलग किया है। जहाँ ज़्यादा संक्रमित लोग है वह रेड ज़ोन है और जहाँ कम है वह ओरंज ज़ोन और जहाँ कोई संक्रमित नही है वह ग्रीन ज़ोन है।
ज़रूरत के अनुसार शहर के कुछ भागो को सील कर दिया गया है जहाँ अनेक पुलिसकर्मी रात दिन काम कर रहे है और सरकार एवं जनता की सहायता कर रहे है, वही एक पुलिसकर्मी के व्यवहार पर लोग क्रोधित हो गए।
Shittt yaar…..utha ka apne ghar he le jate yaar waist kyun kar diya, shame on these guys this shows our education levels
— Rohit (@Rohit12386841) May 11, 2020
एक चालीस सेकंड का वीडीओ वायरल हुआ जिसमें रिपोर्ट के अनुसार यूपी के एक पुलिसकर्मी ने मेरठ के सराय बहलीम इलाक़े मे सब्ज़ियों के एक ठेले को उलटाते देखा गया।
लोग क्रोधित हो उठे क्योंकि इस महामारी के दौरान ग़रीब लोगों को अन्न नही मिल पा रहा और यहाँ एक पुलिसकर्मी निर्दय हो कर एक सब्ज़ी के ठेले को गिराते नज़र आया है। ठेले के पास एक नाला था जिसके कारण कुछ सब्ज़ियाँ वहाँ गिरी। लोग इतने क्रोधित है कि जिन पुलिसकर्मी ने ऐसा किया , वे उनके विरूद्ध कार्रवाई की माँग कर रहे है।
कुछ लोगों का कहना है की वह सब्ज़ी ले कर ग़रीबों मे ही बाँट देते तो कुछ लोगों ने कहा की इतना निर्दय कोई कैसे हो सकता है । उत्तर प्रदेश मे ज़ोर शोर से इस घटना की आलोचना हो रही है।
एसपी (सिटी) डॉ . अखिलेश नारायण ने कहा की जिस इलाक़े मे यह हुआ वह कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट के क़रीब है और इन्होंने स्वयं एक पुलिस अधिकारी से इस बारे मे बात की है । इन्हें मालूम हुआ की इस वीडियो के पीछे बहुत सारी कहानी आ रही है और इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए कार्रवाई की जाएगी ।
उत्तर प्रदेश मे संक्रमित लोगों का आँकड़ा बढते जा रहा है और पुलिस इस तरह का व्यवहार करके जनता को बहुत निराश कर रही है। займ на карту
Leave a Reply