बॉलीवुड में अक्सर कई सेलिब्रिटीज के बीच में मन मुटाव की ख़बरें आती रहती हैं। ये खबरें मीडिया में भी छायी रहती हैं। दर्शक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं। और उनके बारे हर खबर पर नजर बनाये रखते हैं। मीडिया भी दर्शकों के पसंद को देखते हुए हर छोटी से छोटी खबर को दिखाता है। लोग भी इन ख़बरों को काफी पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये बॉलीवुड से जुडी एक ऐसी ही स्टोरी जो बॉलवुड के दो सितारों के दोस्ती पर आधारित है।
आज हम बात करने वाले हैं संजय दत्त और सलमान खान के बारे में। जिनमे से एक तो बॉलीवुड का बाबा है तो दूसरा बॉलीवुड का भाई है। इन दोनों के दोस्ती की बॉलीवुड की गलियों में काफी चर्चा हुआ करती थी। तो फिर ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों के दोस्ती में दरार आ गयी। इसके पीछे कुछ जो चुनिंदा वजहें थी आज हम उन्ही के बारे में बात करेंगे। सलमान और संजय में कभी काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी। अक्सर कई पार्टी और फंक्शनों में दोनों साथ नजर आते थे। लेकिन समय बीतने के साथ ही इसमें दरार भी पड़नी शुरू हो गयी।
जब संजय को पसंद नहीं आया सलमान का ज्ञान
पहली घटना तब की मानी जाती है जब साल 2016 का आइफा चल रहा था। एक रात को सलमान, संजय के रूम में उनका हाल जानने के लिए आये। इसी बीच उन्होंने संजय को करियर के बारे में उपदेश देना शुरू कर दिया। जिसके बाद संजय आइफा को बीच में ही छोड़कर यूरोप घूमने निकल गए।
मैनेजर को लेकर भी बढ़ी थी कड़वाहट
सलमान भाई के मैनेजर रेशमा शेट्टी को लेकर भी दोनों के बीच कड़वाहट पैदा हो गयी थी। हुआ ये कि सलमान ने उन्हें कहा था कि वे रेशमा को अपना मैनेजर बनाये क्योंकि आने वाले टाइम में अपना इमेज बिल्डिंग और पी आर के लिए काफी जरूरत पड़ेगी। संजय ने उनकी बात मान ली। लेकिन कोई प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा था। उसके बाद जब वे जेल से छूट कर वापस आये तो उन्हें पता चला कि रेशमा हर जगह काफी अधिक फ़ीस चार्ज कर रही है। संजय ने रेशमा को काम छोड़ने को कहा जिस वजह से दोनों के बीच कड़वाहट काफी बढ़ गयी।
पिता के रोल को लेकर किया था मना
हुआ ये था कि साल 2011 में आयी फिल्म बॉडीगॉर्ड के लिए संजय दत्त से कहा गया था कि वे सलमान के इस फिल्म में पिता का रोल करें। इस पर संजय दत्त ने यह कहकर मना कर दिया कि वे अभी इतने उम्र के नहीं हुए हैं कि पिता का रोल करें।
2016 में संजय दत्त के जेल से छूट कर आने के बाद सलमान उनसे मिलने भी नहीं पहुंचे। उनकी न तो कोई तो पार्टी हुई और न ही मुलाकात। हालाँकि सबको इसका बेसब्री से इंतजार था कि सलमान भाई इस ख़ुशी के मौके पर कोई बड़ी पार्टी देंगे। पर ऐसा कुछ हुआ नहीं।
संजय दत्त ने सलमान को कहा था ‘ऐरोगेंट’
एक बार दिल्ली में एक इवेंट दौरान उनसे कुछ रैपिड फायर सवाल पूछे गए थे। उसमे जब संजय दत्त से ये पूछा गया कि अगर सलमान खान को एक शब्द में बताना हो तो कैसे बताएँगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘Arrogant’ जिसका मतलब है ‘घमंडी’।
अब इन दोनो ही सुपर स्टार्स के बीच में दोस्ती के नाम पर सिर्फ पुरानी यादें ही बची हैं। हालाँकि दोनों बाद में कुछ एक पार्टियों में आमने सामने आते हुए दिखे हैं। hairy woman
Leave a Reply