Xiaomi पर प्राइवेट डेटा और फोन का डेटा कलेक्ट करने का आरोप

Xiaomi, चीन की कम्पनी जो भारत के स्मार्ट फ़ोन मोबाइल में भी एक प्रसिद्ध कम्पनी है, पर आरोप है की वे अपने ग्राहकों की निजी जानकारी को आगे बिजिंग पहुँचा रही है। इस कम्पनी पर ऐसा आरोप पहले भी लगा है। 2014 में भारत वायु सेना ने इस पर आवाज़ उठायी थी। कम्पनी को सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा गया। इस आरोप के बाद भी इसके मोबाइल के बिकने की संख्या कम नही हुई बल्कि भारत में मार्केट शेयर बढ़ कर तीस प्रतिशत हो गया।

30 अप्रैल को फोर्ब्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें शाओमी पर प्राइवेट डेटा और फोन का डेटा कलेक्ट करने का आरोप लगाया था।  साइबर सिक्योरिटी रिसर्च करने वाले Gabi Cirlig ने बताया की आज भी श्याओमी अपने ग्राहकों के निजी डाटा के साथ खिलवाड़ कर रहा है। Cirlig ने अपने फ़ोन Redmi Note 8 परखा तो जाना की कम्पनी उनके फोन के गतिविधियों पर नज़र रख रही है और सारे डाटा को बिजिंग तक पहुँचा रही है ।

शोधकर्ता ने कहा की जब फ़ोन इनकोगनीटों मोढ (Incongnitive Mode) पर इस्तेमाल किया जा रहा है तब भी इन पर निगरानी रखी जा रही है। सिरजिल के अनुसार यह सिर्फ़ RedMi Note 8 में ही नही बल्कि MI 10, Redmi के20 और MI Mix 3 में भी हो रहा है । टीएरनी ने बताया की एमआइ ब्राउजर प्रो और एमआइ ब्राउजर जो सारे श्याओमी फ़ोन में पहले से रहता है और यह भी लोगों के डाटा को कम्पनी तक पहुँचाता है ।

Xiaomi ने इस आरोप को अस्वीकार किया और कहा की उनके लिए उनके ग्राहक की ‘Privacy’ सबसे अधिक महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा की वे अपने ग्राहकों पर इनकोगनीटों मोढ में निगरानी नही रखते। आगे वे बोले की वे अंजान व्यक्तियों के डाटा पर ध्यान रखते है पर वो केवल इसलिए क्योंकि वे लोगों के अनुभव को भाँपना चाहते है। वे इस डाटा को किसी तीसरे व्यक्ति तक नही पहुँचाते। एमआइ ब्राउजर प्रो और एमआइ ब्राउजर का 15 मिलीयन लोग प्रयोग करते है। इसीलिए सबको सोच समझकर और जाँच करके Xiaomi फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहिए। hairy girl


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *