कुछ हीं दिन पहले हमने इसी मुद्दे पर बात करी थी कि शराब की दुकाने खुलने के आदेश से लोग बहुत हीं ज़्यादा परेशान हैं।सब जानते हैं कि दिल्ली के हालात हर दिन बीतने के साथ बत से बत्तर होते जा रहे है। इसी चीज को मद्दे नज़र रखते हुए सरकार ने टैक्स लगाने का एक बहुत बड़ा कदम उठाया हैं।
क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?
शराब की दुकाने खुलने का आदेश पास होते हीं लोगो की दुकानों मे भीड़ उमड़ पड़ी। सड़को पर लोग ऐसे उमड़ पड़े थे मानो वह आखिरी दिन हो शराब मिलने का । इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का बेशक़ ध्यान रखा गया। भीड़ को थामने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई शराब की दुकाने बंद करने का भी आदेश दे दिया।
स्पेशल टैक्स की घोषणा
मंगलवार को केजरीवाल सरकार लाई स्पेशल टैक्स, लगाया एमआरपी पर 70 प्रतिशत टैक्स!! यह टैक्स हर शराब की बोतल के दाम पर लगेगा। इतना कठोर निर्णय लेने के पीछे सरकार ने बहुत सारी चीज़ो पर ध्यान दिया।
- लोग 2 मीटर की दूरी बनाने पर ध्यान नहीं दे रहे थे।
- भीड़ हद से बाहर होती जा रही थी।
- इससे संक्रमण के चान्सेस और बढ़ते जा रहे थे।
वैसे हीं इस समय दिल्ली का बहुत बुरा हाल हैं। वह रेड जोन के अंदर भी हैं और साथ हीं साथ दिन पर दिन केसेस बढ़ते जा rahe है। इस सब हालातो मे इस नियम के लागु होने अवश्य ज़रुरी था।
किसके कहने पर खुलने वाली थी दुकाने?
यह बात दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर ने छेड़ी थी। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को शराब की दुकाने खोलने हेतु एक पत्र लिखा था। उस पत्र मे यह लिखा था कि दिल्ली पुलिस शराब कि दुकाने खुलने कि अनुमति नहीं दे रही हैं। उन्हें यह आदेश दिया जाए कि दिल्ली कारपोरेशन कि 4 दुकाने को शराब बेचने की अनुमति दी गयी हैं। इस कार्य का समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:30 बजे तक होगा।उन्होंने यह भी कहा कि इन सब के बीच सोशल डिस्टन्सिंग का भी ध्यान रखा जाना बहुत ज़रूरी हैं।
इसी दौरान लिया केजरीवाल ने निर्णय
केजरीवाल सरकार ने बढ़ती भीड़ को रोकने हेतु उस समय तक एक बड़ा ऐलान कर दिया था। वह यह था कि अगर दूरी बरतने पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो जिन दुकाने पर भीड़ पाई जाएगी उन्हें बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने दिल्ली की जनता को यह भी सन्देश दिया –
‘दुकानें बंद नहीं हो रही हैं हमें सख्त कदम उठाने होंगे हम सभी को जिम्मेदार नागरिकों की तरह आचरण करना होगा.’ ‘हमें कोरोना वायरस को हराना है मैं लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अपने हाथों की सफाई करते रहने की अपील करता हूँ’।
इतना कड़ा कदम उठाने के बावजूद भी लोगो का इस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा हैं। अभी भी दुकानों के बाहर उतनी हीं भीड़ बरकरार हैं। सरकार को मजबूरन लाठी चार्ज करने का भी आदेश देना पड़ा। अब आगे दिल्ली सरकार क्या निर्णय करती हैं, वह बहुत हीं महत्वपूर्ण होगा। unshaven girl
Why dont delhi govt open private wine shop why ?did they not pay laicance fees to delhi govt? Same on you?