रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी पर दफ्तर से घर जाने के दौरान हमला हुआ| अर्णब गोस्वामी ने इस हमले का सीधा आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है| यह घटना अर्णब गोस्वामी के निवास स्थान गणपतराव कदम मार्ग से थोड़ी दूर हुई. इसमें अर्नब की कार को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के बाद अर्नब ने वीडियो शेयर की जिसमें इसका सीधा आरोप कांग्रेस पर लगाया है|
इस वीडियो में रिपब्लिक टीवी के एडिटर कहते है –
” रात 12:15 मिनिट पर में टोयोटा पत्नी संग कार में सवार होकर लोअर परेल स्थित अपने दफ्तर से घर जा रहा था. दो बाइक सवार लोगों द्वारा मेरे कार को पीछा किया गया. थोड़ी दूर आगे जाने पर ही उनमें से एक युवक ने, मेरे कार के शीशे चोट कर उसे तोड़ने की कोशिश की. वो बार-बार गाड़ी के शीशे पर ऐसा कर रहे थे. इसके बाद मैं थोड़ी देर के लिए नीचे झुक गया. तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मुझपर हमला हो रहा है. हमलावर मेरे ऊपर कुछ द्रव्य पदार्थ भी फेंक रहे थे. इसके बाद मैंने एक्सलेटर पर पांव रखकर गाड़ी की गति तेज की. करीब 50 मीटर आगे जाने के बाद मैंने देखा कि मेरे सुरक्षाकर्मी ने दो हमलावरों को पकड़ रखा है. कुछ ही देर अपने अपार्टमेंट पहुंचकर अपने सुरक्षाकर्मियों से बात की तो उन्होंने कहा कि वे लोग यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता थे. जिनको मुझ पर हमला करने को कहा गया था. ऐसा करने को उन्हें आदेश मिल रहे थे.
#SoniaGoonsAttackArnab | WATCH: Arnab's car after the physical attack by Congress goons https://t.co/1wfKyiNGRO pic.twitter.com/qFqlCqACnn
— Republic (@republic) April 22, 2020
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला
Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “Sadistic” कहने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी को दिलाया गया याद
What Amit Saha is doing…..4th pillar is attached especially our Graet Hero Annab Sadhus are attacked, Tablish r doing unexpected thinks few called secular idiot
are coming to debating n taking nonsense against Our PM….so on…..but HM is not acting any thing till date against of these rascel….Why ? Whi is Sonia ..1st Designated Dalal of Bofers …now d time has come to fight against these people…Let jailed Sonia n co…we don’t want to see any bad news against Good workers of Our country especially Mr Arnnab Goswmi….He is a brave worrier n Bhart Ratna of India n Our Love and wishes protect Annab from all front…Lord Jagarnnath is for Him. Please take care….Amit Saha Ji….Please stop all from Kolkotta to Mumbai n Delhi to Kerala.