जैसे भारत का सपना जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गाँधी ने आजादी के वक़्त देखा था, वैसा भारत ना कभी रहा था और ना ही कभी होगा। लोगो के दिलो में नफरत, बढ़ते रेप की संख्या, चोरी चाकरी, खून इत्यादि और पता नहीं क्या क्या होता हैं यहाँ। यहाँ के लोग धूम्रपान, तम्बाकू और अन्य नशीले पदार्थो का सेवन बेझिजक करते हैं। जबकि उस पर यह साफ-साफ छापा होता हैं कि वह उनकी सेहत के लिए बहुत ही ज़्यादा हानिकारक साबित हो सकता हैं।इसी वजह से इन लोगो का व्यापार अभी तक इस देश में टिका हुआ हैं।
करोना के दो अच्छे काम
करोना वायरस ने कुछ अच्छा किया हैं की नहीं यह तो नहीं कह सकते, परन्तु उसने दो अच्छे काम जरूर किये हैं। पहला यह की सारी दुकाने बंद हो गयी हैं और दूसरा यह की लोगो की बाहर जाने से सरकार ने मनाही लगा दी हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे की इसमें अच्छा क्या हैं। अगर आप नशीले पदार्थ का सेवन करने वालो की सूची को ध्यान से देखेंगे, तो वह इस समय बिलकुल कम हो चुकी होंगी। क्योकि इस समय सारी दुकाने बंद हैं और अगर कहीं खुली भी हैं तो बाहर जाने कि आजादी नहीं हैं। इस वजह से वह किसी भी प्रकार के नशीली चीज़ो का सेवन नहीं कर पा रहे हैं।
ट्विटर पर ANI का ट्वीट
कुछ ही दिन पहले ANI ने ट्विटर पर सबको यह बताने के लिए ट्वीट किया था कि जो ग्रीन जोन वाली जगह हैं, उसमे जल्द ही पान वगेरा की दुकाने वापस से खोल दी जाएंगी।
Liquor stores & paan shops will be allowed to function in green zones while ensuring minimum six feet distance (2 gaz ki doori) from each other & ensuring that not more 5 persons are present at one time at the shop: MHA on the extension of #lockdown for two weeks from May 4
— ANI (@ANI) May 1, 2020
फ़िल्मी सितारों ने जताया गुस्सा
इस मुद्दे पर बहुत लोगो ने अपनी नाराज़गी भी जताई। उनमे से नराज़गी जताते हुए जावेद साहब और रवीना टंडन ने यह ट्वीट भी किया था-
Opening liquor shops during the lock down will only bring disastrous results . In any case according to all the surveys nowadays domestic Violence has increased to a large extent .liquor will make these days even more dangerous of for women and children .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 2, 2020
Yaaay for paan/gutka shops! Excellent, the spitting starts again! Wonderful!! https://t.co/KRyOv7HcKT
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 1, 2020
हर कोई इस बात से परेशान हैं।देश में ऐसी कोई माँ, पत्नी, पिता या कोई और भी परिवार का सदस्य नहीं होगा जो अपने बेटे, पति, या कोई अन्य इंसान को इन सब चीज़ो का सेवन करने के लिए बढ़ावा दे। यह चीज हमेशा लोगो की नज़रो में गलत रही हैं और हमेशा रहेगी भी। अब आगे क्या होगा यह तो समय ही बताएगा। займ срочно без отказов и проверок
Leave a Reply