दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड 19 की वैक्सीन बनाने में लगे हैं। इस संदर्भ में धीरे धीरे प्रोग्रेस हो रही है। वैक्सीन को लेकर खबर मिल रही है कि इसे बनने में सालभर से ज्यादा लगेगा। लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव की ‘पतंजलि आयुर्वेद’ ने कोरोना की दवा बनाकर लॉन्च भी कर दी है। बाबा रामदेव के मुताबिक, उनकी दवा इतनी असरदार है कि कोरोना के माइल्ड से मॉडरेट केसेज 3 से 7 दिन में रिकवर हो जाते हैं।
मंगलवार को दवा की लॉन्चिंग पर रामदेव ने कहा कि क्लिनिकल केस स्टडी और क्लिनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल के बाद, यह दवा बाजार में उतारी जा रही है। लेकिन इसको लेकर ट्विटर पर #Coronil ट्रेंड कर रहा है। साथ ही, लोग खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं।
#CORONIL #PatanjaliAyurved
(Please open the full image) pic.twitter.com/PDvKsc3tEW— Nashamukti.kendra (@high_on_weeds) June 23, 2020
*After #Patanjali launched #CORONIL*
Baba ramdev to Coronavirus pic.twitter.com/jpn70hluFu
— Atul 🇮🇳 (@dikhhat_hai_) June 23, 2020
बाबा रामदेव की इस दवा के बारें में आपके क्या विचार है, हमें कमैंट कर जरूर बतायें। payday loan
Leave a Reply