टिड्डियों को भगाने का ऐसा जुगाड़ भारतीय ही बना सकते हैं!

भारत मे एक के बाद एक संकट का तूफ़ान आ रहा है। कोरोना महामारी से भारत लड़ ही रहा है, साथ ही अभी बंगाल और ओडिशा मे आए ‘अम्फान नामक चक्रवात के कारण हुए नुक़सान की भरपाई भी कर रहा है। इतना ही नही, इन सब के बीच दिल्ली मे भूकम्प भी आ चुका है और अब पाकिस्तान के रेगिस्तान से टिड्डियो का ख़तरा भी आ गया है।

यह चार इंच के होते है, पर फ़सल ख़राब करने मे सक्षम होते है। महाराष्ट्र मे इसका असर देखने के बाद दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में हाई अलर्ट कहा गया है। इसके प्रकोप को रोकने के लिए लोग तरह तरह की चीज़ों से आवाज़ उत्पन्न कर रहे है। ऐसा करने से वे टिड्डियो को भगा सकते है। जहाँ कुछ लोग थाली बजा रहे है वही कुछ लोग नगाड़े बजा रहे है और डीजे का प्रबंध भी कर रहे है।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ एक ख़ाली बोतल को टीन के डब्बे से जोड़ा गया और इसपे कूलर का एक पंख भी जोड़ा गया। जब पंख घुमने लगता है तो बोतल से टीन के डब्बे पर ज़ोर से आवाज़ होता है जिससे टिड्डियो को खेत से दूर रखा जा सकता है। इस वीडियो को टिक टॉक पर पिंकी पटेल 858 नामक यूज़र ने पोस्ट किया था जिसे ट्वीटर पे राहुल श्रीवास्तव ने शेयर किया। अब तक इस वीडियो को दस लाख से अधिक लाइक भी मिल चुके है।

@pinkipatel855♬ original sound – pinkipatel855

जानकारी के लिए इन्हें ज़ोर से बोल कर भी भगाया जा सकता है। लोगों को अपने घर की खिड़कियों और दरवाज़ों को बंद रखना चाहिए। सरकार ने कई राज्यों को टिड्डियो से मुक्त कराया है। सरकार ने कहा की वे रात को खेतो मे पेस्टीसाइड डालेंगे जिससे टिड्डियो से छुटकारा पाया जा सकता है। займ онлайн на карту без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “टिड्डियों को भगाने का ऐसा जुगाड़ भारतीय ही बना सकते हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *