एक साधु जो अपने कुत्तों के साथ जाते हैं अमरनाथ यात्रा पर

साधुओं और ऋषियों को भारत मे बहुत माना जाता है। लोग इनकी पूजा भी करते है। भारत मे इनकी आबादी विश्व मे सबसे ज़्यादा भी हैं। ये साधु और ऋषि तीर्थ यात्रा करके अपनी भक्ति दिखाते है।

साधुओं मे से एक दुला नाथ है जो मध्य प्रदेश के रहने वाले है। ये अन्य साधुओं से अलग ही है क्योंकि ये अकेले तीर्थ यात्रा पे नही जाते बल्कि अपने साथ अपने कुत्तों को भी लेके जाते हैं। पिछले दस वर्षों मे इन्होंने जितने भी तीर्थ यात्रा किए है , इनके कुत्तों ने इनका साथ दिया है। ये अपने कुत्तों को ले कर अमरनाथ भी पहुँचे।

ये अपने बाइक को ले कर निकल पड़ते है और इनके कुत्ते इनके साथ पूरा सफ़र तय करते है। दुला नाथ अपने कुत्तो को कभी अलग छोड़ कर नही जाते। इनके कुत्ते ही अब इनका परिवार बन चुके है और इनके सफ़र के साथी भी।

तीर्थ यात्रा में से अमरनाथ, पुरी रथयात्रा, चारधाम, वैष्णो देवी यात्रा एवं काशी यात्रा बहुत प्रचलित है। केदारनाथ और बद्रीनाथ की भी बहुत मान्यता है। payday loan


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “एक साधु जो अपने कुत्तों के साथ जाते हैं अमरनाथ यात्रा पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *