दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान के विवादित ट्वीट का मामला अब तूल पकड़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक जफरूल इस्लाम खान के खिलाफ देश द्रोह ( Sedition case ) का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने अपनी बीते मंगलवार को ट्वीट में उन्होंने देश में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न का दावा किया था। साथ में, भारत में मुसलमानों पर हो रहे हत्याचारों के बारे में अरब देशो को अवगत करने को कहा।
हालांकि सोशल मीडिया पर जब उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाने लगा और कई लोगों की प्रतिक्रियाये सामने आयी तो उन्होने माफी मांगी, और कहा कि देश जब एक आपात स्थिति का सामना कर रहा है तो उस समय उनकी ओर से किया गया एक ट्वीट गलत समय पर था और असंवेदनशील था।
लेकिन उनकी माफी मांगने से पहले ही उनके खिलाफ देश द्रोह (Sedition) का केस दर्ज हो चुका है।
Statement by Dr. Zafarul-Islam Khan (1 May 2020) pic.twitter.com/9d5609e8rS
— Zafarul-Islam Khan (@khan_zafarul) May 1, 2020
आपको बता दें कि जफरूल खान बीते मंगलवार को अपने उस ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए थे जिसमें उन्होंने देश में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न का दावा किया था। जफरूल को भेजा जाएगा समन जफरूल पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल जांच कर रही है। अब उन्हें जांच में सहयोग देने के लिए समन किया जाएगा।
जफरूल के खिलाफ शिकायत साउथ दिल्ली के एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया था कि उन्होने भड़काऊ पोस्ट लिखी है जिससे समाज में दरार पैदा हुई।
Leave a Reply